सोहना/बाबू सिंगला 

सोहना कस्बे में करंट लगने से एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई है। उक्त हादसा हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से टकराने के कारण हुआ बताते हैं। मृतक कर्मचारी के पिता ने विभाग के जेई व फोरमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक कर्मी के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। तथा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुरुवार को रात्रि करीब 9 बजे कस्बे में पुलिस सिटी थाने के सामने सिटी टू की बिजली लाइन का तार टूटा हुआ था। जिसको ठीक करने के लिए लाइनमैन कुलदीप अपने साथी को लेकर पहुँचा था। कुलदीप अपनी बाइक को ठीक खड़ी करके लाइन से टूटे तार को तलाश रहा था। रात का अंधेरा होने के कारण कुलदीप की कमर पर लटका तार टूटे तार से भिड़ गया था। जिसमें हाई टेंशन लाइन का करंट आ रहा था। जिससे कुलदीप को जोरदार झटका लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। कुलदीप के साथी ने तुरन्त ही घटना के घटित होने पर जेई व फोरमैन को फोन पर सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसको बेहोश होने पर निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया। किन्तु हालत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उसको रैफर कर दिया। जिसको गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ले जाया गया। किन्तु वहाँ पर पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक कर्मचारी कुलदीप बिजली विभाग में वर्ष 2008 से कार्यरत बताया जाता है। जो डीसी रेट पर अस्थाई रूप से नियुक्त था। जिसके पिता महावीर शर्मा भी विभाग में तैनात थे जो रिटायर्ड हो चुके हैं। मृतक के पिता ने उक्त मामले में विभाग के जेई व फोरमैन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसके शव का पोस्टमार्टम करके सौंप दिया गया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सोहना सिटी थाना प्रभारी उमेश कुमार बताते हैं कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी जेई व फोरमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक कुलदीप जिला पलवल के गाँव आलाहपुर निवासी निवासी था।

error: Content is protected !!