सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में 24 घण्टों से बिजली बाधित है। जिससे नागरिकों को इस उमस भरी गर्मी में रात गुजारनी पड़ रही है। बिजली न होने से सभी उपकरण फेल होकर रह गए हैं। वहीं विभाग बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में असमर्थ साबित हो रहा है। जिसके कारण नागरिकों में विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर भारी गुस्सा पनप रहा है। गुरुवार को कस्बे में हुई बारिश ने जहां परिषद प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है, वहीं बिजली व्यवस्था भी फेल होकर रह गई है। कस्बे में गुरुवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हो सकी है। जिसके चलते इस उमस में लोगों का जीना दुश्वार होकर रह गया है। लोगों के घरों में लगे बिजली के सभी उपकरण भी फेल हो गए हैं। बिजली न होने से बीमार मरीजों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। विभाग ने 24 घण्टे बीत जाने पर भी बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं की है। इसके अलावा बिजली न होने से पानी आपूर्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। अधिकारी होम स्टेशन पर नहीं रहते कस्बे में बिजली विभाग के अधिकारीगण होम स्टेशन से नदारद रहते हैं। जिससे अधीनस्थ कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। हालांकि निगम ने अभी अधिकारियों को 24 घण्टे अपने होम स्टेशन पर तैनात रहने के फरमान दिए हुए हैं। बीमार हुए परेशान बिजली न होने से बीमार मरीजों की हालत काफी खराब है। जिनको सांस लेने में भी परेशानी पैदा हो रही है। किंतु विभाग को कोई भी चिंता नहीं है। क्या कहते हैं नागरिक कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक सर्राफा यूनियन पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, एडवोकेट मनोज गोयल, एडवोकेट अनुराग जिंदल, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, समाजसेवी नवीन गोयल,संदीप सिंगला पिंटू,अमित गर्ग,प्रवीण कुमार बॉबी,आशीष जैन,आदि ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली नियमित नहीं कि गई तो प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को 24 घण्टे होम स्टेशन पर ही उपलब्ध रहने को कहा है। Post navigation सोहना में करंट से बिजली कर्मचारी की मौत……. पुलिस ने किया मामला दर्ज दक्षिण हरियाणा की आवाज उठाने निकला नव जन चेतना मंच का कारवां