भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। आज विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बात हुई तो उनसे पूछा कि आपकी विधानसभा में किसानों का इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है, उसके बारे में कुछ कहेंगे? इस पर जरावता बोले कि किसानों की सब मांगें मानी जाएंगी, किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है और मैंने तीन बार किसानों की बातचीत मुख्यमंत्री से कराई लेकिन किसान बातचीत को सिरे चढ़ाने की बजाय बीच में ही छोडक़र आ जाते हैं। इस पर उनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है कि किसान बातचीत नहीं करते तो उनका उत्तर था कि यह विपक्ष की राजनीति के बहकावे में आए हैं। उनकी सभी मांगें मानी जाएंगे। पटौदी के नागरिक अस्पताल के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि यह बहुत दुखद है। इसकी अतिशीघ्र पूर्ण जांच की जाएगी और दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। Post navigation अगले 24 घंटो में रद्द की जाएगी पालम विहार सी2 ब्लॉक के पांच फ्लैटों की अवैध रजिस्ट्रियां, डीसी ने बिजली कनेक्शन काटने के भी दिए आदेश एसीएस एग्रीकल्चर सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंस से की विभाग की योजनाओं की समीक्षा की