बात नहीं करते मानेसर भूमि अधिग्रहण आंदोलन वाले किसान: जरावता

भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। आज विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बात हुई तो उनसे पूछा कि आपकी विधानसभा में किसानों का इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है, उसके बारे में कुछ कहेंगे? 

इस पर जरावता बोले कि किसानों की सब मांगें मानी जाएंगी, किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है और मैंने तीन बार किसानों की बातचीत मुख्यमंत्री से कराई लेकिन किसान बातचीत को सिरे चढ़ाने की बजाय बीच में ही छोडक़र आ जाते हैं।

इस पर उनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है कि किसान बातचीत नहीं करते तो उनका उत्तर था कि यह विपक्ष की राजनीति के बहकावे में आए हैं। 

उनकी सभी मांगें मानी जाएंगे। पटौदी के नागरिक अस्पताल के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि यह बहुत दुखद है। इसकी अतिशीघ्र पूर्ण जांच की जाएगी और दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

Previous post

ग्रुप ए, बी और सी के उन अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी वार्षिक संपत्ति विवरणी दाखिल करने का अंतिम अवसर

Next post

एसीएस एग्रीकल्चर सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंस से की विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

You May Have Missed

error: Content is protected !!