-जिला उपायुक्त ने पालम विहार आरडब्ल्यूए से मिली लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बुलाई थी डीटीपी, राजस्व व बिजली विभाग की आपात बैठक गुरुग्राम, 06 सितंबर। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पालम विहार के सी2 ब्लॉक में नियमों के विरुद्ध हुई फ्लैट रजिस्ट्रियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पांच फ्लैटों की रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ साथ उपरोक्त फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं। डीसी श्री यादव ने पालम विहार सेक्टर 3 आरडब्ल्यूए द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज देर शाम डीटीपी(ई) अमित मधोलिया, रेवेनुए विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाकर पालम विहार के सी2 ब्लॉक में नियमविरुद्ध हुई पाँचों रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ ही उपरोक्त फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश देते हुए कहा लाइसेंस कॉलोनी के रिहायशी मकानों में नियमों के हिसाब से 180 वर्गगज से ऊपर के प्लाट पर स्टिल्ट पार्किंग के साथ फ्लोर का निर्माण किया जा सकता है लेकिन आरडब्ल्यूए द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया है कि सी2 ब्लॉक में कुछ मकान मालिकों द्वारा एक फ्लोर पर तीन से चार फ्लैट बनाए गए हैं जिस पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बैठक में डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि उपरोक्त ब्लॉक में नियमविरुद्ध पाए गए सभी फ्लैट 05 जुलाई को डीटीपी विभाग द्वारा सील किए गए थे लेकिन मकान मालिकों ने विभागीय कार्रवाई की परवाह न करते हुए सील किए गए फ्लैटों की सील तोड़कर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। डीसी श्री यादव ने डीटीपी(ई) से रिपोर्ट लेने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश देते हुए कहा कि जिला में कहीं पर भी नियमों को ताक पर रख कर किए जा रहे अवैध निर्माण व रजिस्ट्रियों को किसी भी रूप में बर्दास्त नही किया जाएगा। डीसी श्री यादव ने गुरुग्राम जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आपको कहीं भी जिला में इस प्रकार की कोई गतिविधि नजर आती है तो बिना किसी संकोच के आप जिला उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं। बैठक में डीटीपी(ई) अमित मधोलिया, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, गुरुग्राम के तहसीलदार दर्पण कंबोज, बिजली विभाग से एक्सईन कुलदीप नेहरा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला से उनके गुरूग्राम स्थित आवास पर की मुलाकात बात नहीं करते मानेसर भूमि अधिग्रहण आंदोलन वाले किसान: जरावता