– प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाकर उसका जीवन स्तर ऊंचा उठाना है सरकार का उद्देश्य-मेयर मधु आजाद– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित किया गया स्ट्रीट वैंडर्स सम्मान समारोह गुरूग्राम, 6 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाकर उसका जीवन स्तर ऊंचा उठाना सरकार का उद्देश्य है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जिसे नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। उक्त विचार मेयर ने स्थानीय सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आयोजित स्ट्रीट वैंडर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। मेयर ने स्ट्रीट वैंडर्स को भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त हुए वैंडिंग प्रमाण-पत्र वितरित किए तथा बैंकों के माध्यम से लोन दिलाने के लिए जारी एलओआर पत्र भेंट किए। अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई पीएम-स्वनिधि योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बेहतर तरीके से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका यह पूरा प्रयास है कि स्ट्रीट वैंडिंग योजना व पीएम स्वनिधि योजना का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, ताकि उसका जीवन स्तर ऊंचा हो। मेयर ने कहा कि वे हमेशा आप लोगों की भलाई के लिए तत्पर हैं। अगर किसी स्ट्रीट वैंडर को कोई परेशानी है या कोई व्यक्ति नाजायज रूप से उन्हें परेशान करता है, तो वह उनके पास आ सकता है। मेयर ने कहा कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं। उन्होंने स्ट्रीट वैंडर्स से आह्वान किया कि वे चिन्हित स्थानों पर ही वैंडिंग का कार्य करें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। द्रोण रेहड़ी-पटरी-फेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सरोहा ने अपने संबोधन में कहा कि मेयर मधु आजाद के नेतृत्व में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्ट्रीट वैंडर्स के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। मेयर हमेशा गरीब की मदद करने एवं गरीबों केलिए सरकार की योजनाओं को लागू करवाने के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब रेहड़ी-पटरी विक्रेता अतिक्रमणकारी नहीं, बल्कि स्वरोजगारी हैं। इस पर पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने कहा कि मेयर के नेतृत्व में तथा नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के मार्गदर्शन में निगम का यही प्रयास है कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक समय पर पहुंचे। उन्होंने स्ट्रीट वैंडर्स से कहा कि वे किसी दूसरे की रेहड़ी पर नौकरी करने की बजाए स्वरोजगारी बनें। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें आसान ऋण सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। स्ट्रीट वैंडर नगर निगम गुरूग्राम में अपना पंजीकरण करवाएं, ताकि उन्हें कोई भी व्यक्ति परेशान व शोषित ना कर सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्ट्रीट वैंडर्स को किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से पैसे देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके बारे में नगर निगम गुरूग्राम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे सुनने में आए हैं कि कुछ मार्केट के प्रधान स्ट्रीट वैंडर्स से अवैध वसूली करते हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वैंडर अपना पंजीकरण करवाकर बैंक से जुड़ें तथा डिजीटल लेनदेन की तरफ बढ़ें। वैंडर यह अवश्य ध्यान रखे कि उनकी वजह से यातायात जाम ना हो तथा व्यवस्था खराब ना हो। अपने यहां सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा दो डस्टबिन का प्रयोग करें। जब कचरा उठाने वाली गाड़ी आए तो उसी को ही अपना कचरा सौंपें। फीस के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजीकृत वैंडर के लिए 500 रूपए मासिक फीस है तथा रिन्यूवल के लिए 500 रूपए वार्षिक फीस है। इसके अलावा किसी को पैसा ना दें। इस मौके पर एपीओ एलआर शर्मा व एलडीएम ने भी अपने विचार रखे। Post navigation स्क्रैप व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में दो गिरफ्तार कचरे को कम करने के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम-डा.नरेश कुमार