– बल्क वेस्ट जनरेटरों को ऑनसाईट कंपोस्टिंग करने के लिए किया जाएगा प्रेरित
– संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने स्वच्छता शाखा से जुड़े अधिकारियों के साथ की विशेष बैठक

गुरूग्राम, 6 सितम्बर। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने कहा कि बंधवाड़ी में जाने वाले कचरे को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए निगम क्षेत्र में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों को ऑनसाईट कंपोस्टिंग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बल्क वेस्ट जनरेटर ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना अवश्य करें।

उक्त बात संयुक्त आयुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय में स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रत्येक जोन में सबसे बड़े ऐसे बल्क वेस्ट जनरेटरों की पहचान करें, जो ऑनसाईट कंपोस्टिंग नहीं कर रहे हैं। उनकी पहचान करके उन्हें ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत उनकी जिम्मेदारियों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है, तो नियमानुसार उसका चालान व अन्य कार्रवाई की जाए। सभी सहायक सफाई निरीक्षक अपने-अपने जोन में ऐसे 4-4 बल्क वेस्ट जनरेटरों की पहचान करें तथा 9 सितम्बर तक उनके कार्यालय में सूचना भिजवाएं। अगले 15 दिन में ऐसे बल्क वेस्ट जनरेटरों से ऑनसाईट कंपोस्टिंग करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक सफाई निरीक्षक अपने-अपने जोन में सभी आरडब्ल्यूए से मिलकर उस क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पहचान करवाएं। आरडब्ल्यूए को अपना, सफाई निरीक्षक का, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक का तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) का मोबाइल नंबर सांझा करें, ताकि अगर किसी कर्मचारी द्वारा कोताही बरती जाती है, तो उचित माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकें। उन्होंने सहायक सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे ठोस कचरा प्रबंधन नियम की अवहेलना करने वालों के चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं तथा चालान राशि की वसूली सुनिश्चित करें।

बैठक में स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता, सभी सहायक सफाई निरीक्षक तथा इकोग्रीन एनर्जी व ह्यूमन मैट्रिक्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!