राहुल गांधी की हल्ला बोल रैली से होगी शुरुआत
हल्ला बोल रैली के लिए पंकज डावर ने सोसायटी के लोगों के साथ बोला हल्ला
सोसायटी के लोगों ने कहा पंकज डावर के साथ हजारों लोग हल्ला बोल रैली के लिए होंगे रवाना

गुड़गांव 1 सितंबर – आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे राहुल गांधी की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता पंकज डावर इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं, वीरवार को पंकज डावर अपनी टीम के साथ करीब आधा दर्जन सोसायटी मैं लोगों को हल्ला बोल रैली का निमंत्रण देने पहुंचे, इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के युवा नेता भारत मदान और बीपीटीपी आनंद मंच के प्रधान इंद्र कुमार मदान मौजूद रहे

इस मौके पर सोसायटी के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेसी हल्ला बोल रैली को अपना पूर्ण समर्थन दिया और लोगों ने कहा कि हम तो भाजपा की सरकार से तंग आ चुके हैं हम तो बहुत पहले से ही हल्ला बोल रहे हैं,

सोसायटी के लोगों ने कहा कि भाजपा ने जो वादाखिलाफी की है उसे अब भुगतना पड़ेगा यह तय है कि देश में अब लोगों का मूड बदल चुका है, लोग देश में दोबारा से कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए हल्ला बोल रहे हैं,

इस मौके पर पंकज डावर ने सोसायटी के लोगों से मिल रहे अपार समर्थन का स्वागत किया और लोगों को बताया कि उनकी ओर से रैली में जाने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं सभी लोग 3 सितंबर को मिलकर एक बैठक आयोजित करेंगे जिसमें निर्णय लेंगे कि सभी लोग एकजुट होकर 4 सितंबर को सुबह 8:00 बजे दिल्ली में हल्ला बोलने के लिए रवाना होंगे, और देश को दिखाने का काम करेंगे कि बीते 70 सालों में कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया था और अब 8 सालों में भाजपा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई सरकारी संपत्तियों को बेचकर देश का कितना नुकसान किया है,

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी सत्ता में सरकारी संपत्तियों को बेचकर अंबानी और अडानी जैसे लोगों को जिस तरह से फायदा पहुंचाया है अब जनता भाजपा से एक एक रुपए का हिसाब लेने का मूड बना चुकी है जल्द ही अब भाजपा के अच्छे दिन जाने वाले हैं,

इस मौके पर भरत मदान ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में की जा रही हल्ला बोल रैली से युवाओं में उत्साह है उन्होंने दावा किया कि आगामी 4 सितंबर को गुरुग्राम से हजारों की संख्या में युवा दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे

स मौके पर अनिल अग्रवाल, विजय अरोरा, सुधीर सहगल, कांग्रेस के युवा नेता भारत मदान, बीपीटीपी आनंद मंच के इन्द्र कुमार मदान, मधु मदान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!