एम कॉम और एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किए
पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

गुरुग्राम – गुरुग्राम विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत एम कॉम (2 साल) और एमबीए (2 साल) में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा । गुरुग्राम विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एम कॉम (2 साल) और एमबीए (2 साल) में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख भी तय कर ली गई है । 4 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा होगी।

विवि के प्रवक्ता ने प्रवेश परीक्षा कि जानकारी देते हुए बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत एम कॉम 50 सीट और एमबीए की 60 सीटों में दाखिले के लिए रविवार 4 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, एंट्रेंस एग्जाम 100 अंकों का होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होंगे। उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी । एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय 11:30 से 1:30 और एम कॉम पाठ्यक्रम के लिए 3:00 से 5:00 होगा । एग्जाम दो घंटे के लिए होगा । विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों को जानकारी दी है कि प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एडमिट कार्ड गुरुग्राम विश्वविदयालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर जारी कर दिए गए है । पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एम कॉम और एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले ले लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किए है ।

error: Content is protected !!