वाणिज्य, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि

विद्यार्थियों के बीच संविधान थीम पर आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

गुरूग्राम, 25 नवंबर। मंगलवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे गुरूग्राम विश्वविद्यालय परिसर में संविधान दिवस कार्यक्रम पूर्ण गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में आज एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा किया। उनके साथ जिला परिषद के सीईओ जगनिवास तथा विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने गुरूग्राम विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए आयोजन की तैयारियों के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को देश का 75 वां संविधान दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन गुरूग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में मंगलवार को सुबह 11 बजे आरंभ होगा। इस समारोह में विद्वान जन भारतीय संविधान की रचना, उसके इतिहास तथा विशेषताओं पर अपना वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि तथा सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को सर्वसम्मति से संसद में पारित किया गया था। इसीलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के बीच कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता व सेमीनार का आयोजन सहित यूनिवर्सिटी परिसर में संविधान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे तथा सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को भारतीय संविधान की रक्षा और उसकी पालना की शपथ दिलवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!