डीसी ने 3 समस्याओं का मौके पर ही किया निदान, 6 समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश गुरूग्राम, 25 नवंबर। हरियाणा सरकार के निर्देशों पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार 25 नवंबर से आमजन की परेशानियों को दूर करने के लिए पुनः समाधान शिविर शुरू किया गया। डीसी अजय कुमार ने इस संबंध में जिला के सभी एसडीएम कार्यालय पर भी प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक शिविर का आयोजन कर नागरिको की समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों में लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा सरकार ने गत माह से सभी नगर निगम, नगर निकाय व बीडीओ कार्यालय पर समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। डीसी अजय कुमार ने समाधान शिविर में कहा कि जिला के दोनों नगर निगम व नगर परिषद व नगर पालिका फर्रुखनगर सहित बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित शिविर में भी आमजन अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हैं। ऐसी समस्याएं जिनका समाधान जिला प्रशासन के स्तर पर किया जाना है। इसके लिए संबंधित नागरिक लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अपनी शिकायत का निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से शुरू किए जा रहे शिविर में सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आमजन किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिल सकते हैं। उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। डीसी ने सोमवार को समाधान शिविर में 9 शिकायतों की सुनवाई की जिसमें से 3 का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं 6 शिकायतें के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम गुरूग्राम रविन्द्र कुमार, सीटीएम कुँवर विक्रम आदित्य सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation जनजातीय क्रांतिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के लिए दिए गए बलिदान पर मौन है इतिहास: वैभव सुरंगे संविधान दिवस मनाया जाएगा मंगलवार 26 नवंबर को, गुरूग्राम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम