– अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था बेहतर बनाने के दिए निर्देश गुरुग्राम, 25 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को जोन-3 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को सफाई व सीवरेज व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सडक़ों के किनारे, फुटपाथ, ग्रीन बैल्ट सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए तथा कहीं पर भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वहां पर सफाई दिखे। इसके साथ ही गार्बेज ट्रॉलियों को भी लगातार खाली कराते रहें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों को कवर कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन आने वाला कचरा उसी दिन ही उठाया जाए। निगमायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर गंभीरता व तत्परता से कार्रवाई करते हुए समाधान कराएं। इसके साथ ही सीवर मैनहोल के टूटे ढक्कनों को भी तुरंत ही बदलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई व सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उनके साथ संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation समाज में होना चाहिए समरसता का व्यवहार- एडीसी हितेश कुमार द्रोण रेहड़ी पटरी कमेटी केे पदाधिकारी मिले निगमायुक्त से …….