अमेजॉन से गबन किए 124 मोबाईल फोन व 13 टैबलेट बरामद

अमेजॉन कम्पनी का माल गबन करने वाला चौथा गिरफ्तार
चौथे को वारंगल तेलांगना में काबू कर गिरफ्तार किया
गिरफ्तार चौथे की पहचान ’टनकु किशोर’ के रुप में हुई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीते मार्च माह में पुलिस थाना फरुखनगर, में एक लोजिस्टिक कम्पनी के मैंनेजर ने शिकायत दी कि  10. मार्च को इनकी एक गाङी फरुखनगर अमेजॉन से बंगलौर के लिए गई थी। 13.मार्च को कम्पनी को पता लगा कि गाङी का चालक गाडी को बंगलौर से पहले छोड कर भाग गया व गाङी से सामान चोरी पाए गए। इस सम्बन्ध में धारा 407 भा.द.स. के तहत थाना फरुखनगर, में माममला दर्ज किया गया।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके कब्जा से 53 मोबाईल फोन व 03 लाख 65 हजार रुपयों की नगदी बरामद की थी। इन्होंने बताया था कि कुछ मोबाइल व टैब इन्होंने एक अन्य आरोपी को दे दिए थे। निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की टीम ने अब 27.अगस्त को चौथे आरोपी को वारंगल तेलांगना से काबू करके गिरफ्तार किया जिसकी पहचान ’टनकु किशोर’ के रुप में हुई। इसके कब्जा से ’124 मोबाईल फोन व 13 टैबलेट बरामद’ किए गए है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!