गांव कार्टरपुरी में नगर निगम गुरूग्राम की बेशकीमती जमीन को कराया अवैध कब्जे से मुक्त
– सहायक अभियंता प्रेमसिंह सैनी के नेतृत्व में की गई अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

गुरूग्राम, 29 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सोमवार को अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव कार्टरपुरी में नगर निगम की बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया।

सोमवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) प्रेमसिंह सैनी अपनी टीम व पुलिस बल के साथ गांव कार्टरपुरी पहुंचे। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा नगर निगम गुरूग्राम की भूमि पर 7 दुकानें बनाकर कब्जा किया हुआ था। इससे पूर्व निगम द्वारा उक्त कब्जाधारी को कई बार नोटिस भी दिए गए थे तथा स्वयं अपना कब्जा हटाने का मौका दिया था।

सहायक अभियंता ने बताया कि सोमवार को जब निगम की टीम कब्जा हटाने गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई तथा कहा गया कि उक्त जमीन पर न्यायालय द्वारा स्टे दिया हुआ है। उन्होंने लगभग 2 घंटे तक जांच-पड़ताल की तथा जब कब्जाधारी का दावा गलत पाया गया तो उन्होंने जेसीबी की मदद से सभी 7 दुकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता निशुपाल गुलिया व तिलक शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार निगम जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए जोनवाईज टीमों का गठन करके सहायक अभियंताओं को इन टीमों का इंचार्ज बनाया हुआ है तथा उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी शक्तियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!