-विधायक सुधीर सिंगला ने पार्क में पहुंचकर जीता सबका दिल-विधायक के पुराने साथियों व पार्क में घूमने आए लोगों ने किया स्वागत गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला भले ही बतौर विधायक खास व्यक्ति हों, लेकिन रविवार को वे एक आम आदमी की तरह यहां कमला नेहरू पार्क में अचानक पहुंचे। इस दौरान वहां पर भ्रमण कर रहे उनके पुराने साथियों ने आनन-फानन में बुके मंगवाए और विधायक का स्वागत किया गया। हालांकि विधायक सुधीर सिंगला ने इस तरह की औपचारिकता के लिए इंकार भी किया, लेकिन साथियों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया। कमला नेहरू पार्क में रविवार की सुबह पहुंचे विधायक सुधीर सिंगला ने पार्क मेंं घूमकर वहां मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के अध्यक्ष जेएन मंगला ने भी उन्हें कई जानकारियां दी। विधायक सुधीर सिंगला ने सभी साथियों, शहर के मौजिज लोगों राम नारायण बंसल, प्रवीण सिंगला, अनिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, छोटू पंडित, पूरन चावला, दर्शन सलूजा, गौरव मंगला, आशीष गुप्ता, सूरज गोयल, धीरत गुप्ता आदि का अपने स्वागत और सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वे विधायक बाद में हैं और समाज के साथ जुड़े हुए व्यक्ति पहले हैं। बतौर विधायक भी वे सर्व समाज की भलाई के लिए काम करते हैं और एक व्यक्ति के रूप में भी उनका सदा यही प्रयास रहता है कि कोई व्यक्ति निराश ना हो। उन्होंने कहा कि शहर में जिस क्षेत्र से भी उन्हें अगर एक बच्चा भी किसी समस्या के समाधान के लिए जानकारी देता है तो वे उस पर भी पूरा अमल करते हैं। उनका शहर में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने पर पूरा फोकस है। वे चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में शहर की सभी समस्याओं का समाधान हो जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शहर का हर व्यक्ति उनके लिए सम्माननीय है। सभी के सहयोग से वे जनप्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। Post navigation दो ठग कंजूमर फोरम अधिकारी को पुलिस ने किया काबू कांग्रेस एमएलए कुलदीप वत्स से रंगदारी मांगने व धमकाने वाले दबोचे