अवैध रूप से शराब ले जा रहे कैन्टर को पकड़ाचालक गिरफ्तार, 728 पेटी शराब की गई जब्तचालक की पहचान ’सुनील चक्रवर्ती’ के रुप में हुई फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। शुक्रवार-शनिवार 26/27.अगस्त की रात को उप-निरीक्षक ललित, ईन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वजीरपुर चौक के पास से शराब से भरे एक कैन्टर को चालक सहित काबू किया गया। आरोपी कैन्टर चालक की पहचान ’सुनील चक्रवर्ती’ के रुप में हुई। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि पुलिस टीम द्वारा कैन्टर में भरी शराब के बारे में जब कैन्टर चालक से शराब से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नही दिखा सका । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कैन्टर में भरी शराब को यह अवैध रूप से लुधियाना से लेकर आया था और झांसी में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा है। इसके अन्य साथियों द्वारा इसको शराब से भरे इस कैन्टर को झांसी पहुंचाने के पर 40 हजार रुपए देने की बात हुई थी। यह पहले भी इस प्रकार से कई बार शराब सप्लाई कर चुका है। पुलिस टीम द्वारा ’कैन्टर चालक के कब्जा से 01 कैन्टर जिसमें भरी शराब की 728 पेटी बरामद’ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओँ के तहत थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में नियमानुसार मामला दर्ज किया गया व आरोपी कैन्टर चालक को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा तथा पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी के अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation अतुल कटारिया चौक फ्लाईओवर के दोनों ओर यू-टर्न व नीचे पार्किंग बनाएं: सुधीर सिंगला हरियाणा की राजनीति: सत्ता-विपक्ष अपने में व्यस्त, जनता त्रस्त