-विधायक ने अतुल कटारिया चौक पर बने फ्लाईओवर का किया निरीक्षण
-दुकानदारों की समस्या का समाधान करने पर दुकानदारों ने किया स्वागत व धन्यवाद

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को अतुल कटारिया चौक पर अंडरपास, फ्लाईओवर व सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-14 के दुकानदारों को सड़क के आउट-ले से आ रही समस्याओं को भी सुना और उनकी समस्या का निराकरण किया। इस खुशी में दुकानदारों ने विधायक सुधीर सिंगला को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत और धन्यवाद किया। इस दौरान जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

शहीद लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के बाद बीते सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फ्लाईओवर को उद्घाटन से पहले ही आम जनता के लिए खुलवा दिया था, ताकि यातायात संचालन में किसी तरह की दिक्कत ना आए। इसका उद्घाटन बाद में किया जाएगा। शनिवार को विधायक ने इस साइट का दौरा किया। उन्होंने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का पूरा होने का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर-14 के दुकानदार भी वहां पहुंचे। दुकानदारों ने विधायक सुधीर सिंगला को बताया कि फ्लाईओवर के आगे सड़क के ले-आउट से उन्हें दिक्कत आ रही है। वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर आना होगा। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह में अगर पार्किंग बना दी जाए तो मार्केट में पार्किंग की समस्या भी दूर होगी। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के दोनों ओर यू-टर्न बना दिए जाएं, ताकि वाहन चालकों को अगर मुडऩा हो तो वे फ्लाईओवर से पहले ही मुड़ जाएं। इसी तरह से फ्लाईओवर के नीचे वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में पार्किंग की बहुत जरूरत है। सेक्टर-14 मार्केट भी अति व्यस्त मार्केट है। यहां पर पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए।

जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल को उन्होंने कहा कि ये दोनों कार्य जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाएं, ताकि दुकानदारों और आम जनता को राहत मिल सके। विधायक के इस निर्देश के साथ ही दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। इलाके के दुकानदारों में कृष्णा फर्नीचर से अतुल कटारिया व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट महेश गोयल, गिरीश गुप्ता प्रशासनिक एडवाइजर, सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, नीरज पीसीएल संचालक, मनजीत दशान, राजकुमार कटारिया, कृष्ण कुमार, अजय कुमार समेत अन्य दुकानदारों ने विधायक सुधीर सिंगला का धन्यवाद करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। एक बुजुर्ग दुकानदार द्वारा पहनाई जा रही माला को विधायक सुधीर सिंगला ने वापस उनके गले में ही पहनाकर आत्मीयता का परिचय दिया। इस निरीक्षण के दौरान जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल के अलावा एक्सईएन विकास मलिक के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!