-आमजन इस कार्य को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से कर सकता है-उपायुक्त ऑनलाइन लिंक करने के लिए वोटर हैल्पलाइन एप या वैबसाइट का किया जा सकता है इस्तेमाल, ऑफलाइन करने के लिए फार्म नंबर-6बी भरकर देना अनिवार्य गुरूग्राम, 23 अगस्त। गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रंेस हॉल में विभिन्न राजनैतिक दलों तथा आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1 अगस्त से मतदाता संख्या को आधार नंबर से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वे फार्म संख्या -6बी भरकर अपना आधार नंबर मतदाता सूची के साथ लिंक करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से की जा सकती है। उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मतदाता स्वयं भी अपने आधार नंबर को अपनी मतदाता संख्या से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए वे वोटर हैल्पलाइन ऐप पर जाकर या वैबसाईट – www.nvsp.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, वोटर कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के लिए ऑफलाइन माध्यम से फार्म नंबर-6बी भरकर भी अपने क्षेत्र के बीएलओ को जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए क्षेत्रवार बूथ लेवल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा, उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे वोटर कार्ड को आधार नंबर के लिंक करवाने को लेकर क्षेत्रवार कैंप आयोजित करवाएं ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि जिला में 1 अगस्त से इसे लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक जिला में 12 हजार 385 मतदाताओं द्वारा अपनी आधार संख्या को अपने वोटर कार्ड से लिंक करवाया गया है। इसे जन अभियान बनाते हुए अलग-2 प्लैटफार्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य में तेजी लाते हुए अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ नियमित रूप से बैठक करें और समय समय पर उन द्वारा किए जाने वाले कार्य की प्रगति की समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस बारे में नियमित तौर पर बैठक करते रहेंगे। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को भी नियमित रूप से इस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को आधार नंबर को वोटर संख्या से लिंक करने संबंधी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधिकांश लोग स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को करने में सक्षम हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए इसे लेकर कैंप लगाए जाएंगे जहां बीएलओं के माध्यम से मतदाताओं के फार्म नंबर-6बी भरवाकर इस कार्य को किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे वोटर हैल्पलाइन एप तथा वैबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने वाले कार्य को लेकर प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस मौके पर पावर प्वाइंट प्रैजेंटेशन के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार संख्या से ऑनलाइन माध्यम से लिंक करने संबंधी जानकारी दी। इस दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में अपने संशयों को भी दूर किया। उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई आरडब्ल्यूए अथवा संस्था इसे लेकर अपने यहां शिविर आदि आयोजित करवाना चाहती है तो वे जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा हालांकि यह मतदाताओं के लिए स्वैच्छिक है लेेकिन हमें इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि लोकतंात्रिक प्रणाली को और अधिक मजबूत किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित गुरूग्राम, सोहना, बादशाहपुर के एसडीएम भी उपस्थित रहे। Post navigation उपायुक्त से मिलकर दलित समाज की भूमि को जल्द कराया जाएगा कब्जा मुक्त-मेयर मधु आजाद जन गणना में धांधली का नायाब नमूना……… विधायक के गांव में जनसंख्या से ज्यादा है वोटर