सोहना/ बाबू सिंगला टोल संघर्ष समिति ने 28 अगस्त को होने वाले आंदोलन को स्थगित करते हुए गेंद केन्द्र्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के पाले में फेंक दी है। समिति व ग्रामीणों को राव इन्द्रजीत को टोल दर में कमी और 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्रवासियों को फ्री कराने का आश्वासन दिया है। एलिवेटिड गुरुग्राम-सोहना मार्ग पर बना घामडौज टोल वसूली और क्षेत्र के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले ग्रामीणों को फ्री न किए जाने के विरोध में टोल संघर्ष समिति का 28 अगस्त को आर पार का आंदोलन था। लेकिन उक्त आंदोलन को समिति ने रविवार को सोहना में बैठक करते हुए अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है और समिति ने अपनी मांगों को पूरा कराने की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत द्वारा दिए गए आश्वासन पर छोड़ दिया है। केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने 16 अगस्त को खंड के गांव दमदमा में किए गए सम्मान समारोह में क्षेत्रवासियों को टोल दर में कटौती और टोल से 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले सोहना-बादशाहपुर समेत आस पास लगते करीब 25 गावों का फ्री कराने का आश्वासन दिया है। राव इन्द्रजीत अभी विदेशी दौरे पर है तथा 26 अगस्त तक विदेशी दौरे से लौटेंगे। करीब एक घंटा चली बैठक के बाद समिति के वरिष्ठ सदस्य सतबीर पहलवान ने बताया कि 28 अगस्त के बाद टोल के विरोध में आंदोलन होने या न होने का फैसला लिया जाएगा। उन्होने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा सीट से सांसद है। उन्होने क्षेत्रवासियों को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी से मांगों को पूरा कराने का जो भरोसा दिया है। मांगे पूरी होने पर होगा आंदोलन स्थगित टोल संघर्ष समिति के सदस्य महाराज सिंह ने कहा कि यदि अभी भी आंदोलन की जरुरत पड़ेगी। इस आंदोलन को मांग पूरी होने तक जारी रखा जाएगा। क्षेत्र के लोग बार-बार प्रशासनिक और टोल एजेंसी द्वारा दिए गए झूठे आश्वासनों से तंग आ चुके है। आंदोलन की जरुरत पड़ने पर इसे आर पार की लड़ाई के रुप में करना होगा। Post navigation सोहना पंचायती चुनाव की तैयारियाँ पूरी…….. 52 हजार 311 मतदाता देंगे वोट सोहना क्रेशर जोन में किया औचक निरीक्षण…… दो गाड़ियां जप्त