सोहना बाबू सिंगला 

सोहना खण्ड में होने वाले पंचायती चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिसके लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त चुनाव में 52 हजार 311 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। चुनाव में कुल 27 हजार 890 महिला मतदाता व 24 हजार 421 पुरुष मतदाता होंगे। महिलाओं की संख्या 3469 ज्यादा है। वहीं सरकार व चुनाव आयोग ने पंचायती चुनावों की अभी तक विधिवत अधिसूचना जारी नहीं की है। किंतु बताया जाता है कि चुनाव सितम्बर माह में सम्पन्न हो जाएंगे। 

प्रदेश में पंचायती चुनावों की आहट होते ही प्रशासन ने कमर कस ली है। जो चुनावी तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में सोहना खण्ड में भी पंचायती चुनावों को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है।

उक्त चुनावों की सरकार व चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गई है किंतु सोहना खंड विकास एवं पंचायत विभाग ने तैयारियों को लेकर अपनी कवायद आरंभ कर दी है। सोहना खंड में 35 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। जिसमें 52 हजार 311 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार खंड में 318 पंच,14  ब्लॉक समिति व 2 जिला पार्षद के सदस्य भी चुने जाएंगे। खंड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। सबसे कम मतदाता ग्राम पंचायत रानिका सिघोला में है। जो 434 है। जबकि सबसे ज्यादा मतदाता घामडोज ग्राम पंचायत में है। जो 3986 है। रानिका सिघोला और चमनपुरा ग्राम पंचायत के मतदाता पहली बार सरपंच और पंच का चुनाव करेंगे। अभी तक यह दोनों पंचायत दूसरी पंचायतों के अधीन थी।

उम्मीदवारों ने कसे लंगर लंगोट

सोहना खंड के पंचायती चुनावों को लेकर राजनीतिक बिसात बिझने लगी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित उम्मीदवारों ने लंगर लंगोट कसने शुरू कर दिए हैं। जो मतदाताओं से संपर्क साध कर उनको अपने समर्थन में लेने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक सरकार ने चुनाव कराने की घोषणा नहीं की है किंतु बावजूद इसके गांवों में चुनावी माहौल गरमाने लगा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

बीडीपीओ परमेंद्र सिंह बताते हैं कि पंचायत विभाग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इस बार करीब 3 हजार मतदाता ज्यादा है। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर दी है। मतदाता सूची भी ऑनलाइन कर दी गई है।

error: Content is protected !!