पशु मेलो के आयोजन व पशुओं के जिला से बाहर लाने ले जाने पर लगा प्रतिबंध गुरुग्राम, 21 अगस्त। जिलाधीश डॉ निशान्त कुमार ने लंपि बीमारी के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत पशु मेलो के आयोजन और जिला से बाहर पशुओं के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशो में कहा गया है कि लगातार पशुओं को लंपी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दिन प्रतिदिन बीमारी फैलती जा रही है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने सावधानी बरतने के आदेश दिए है। साथ ही पशुओं के मेलो के आयोजन सहित जिला से बाहर पशुओं के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। ऐसे में जिलाधीश ने पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने और बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए जिला में धारा -144 लागू कर पशु मेलो के आयोजन और पशुओं के जिला से बाहर लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। Post navigation आध्यात्म के रंग में रंगे हजारों लोग…… युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं: सुनीता सिंगला