-युवाओं का हमारा देश है मजबूत, देशहित में लगे रहें युवा गुरुग्राम। हमारा देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है। देश में करीब 65 प्रतिशत आबादी के साथ युवा हर क्षेत्र में खुद को मजबूत बना रहे हैं। जहां युवाओं का प्रतिनिधित्व है, वहां पर अपार संभावनाएं हैं। ऐसे ही युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं, ताकि देश और भी मजबूत स्थिति में हो जाए। यह बात गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता सिंगला ने यहां सेक्टर-69 स्थित स्पेज-2 मॉल में कोर सप्लीमेंट संस्थान के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद मनीष वजीराबाद, एसएस यादव, सुनील यादव नम्बरदार, विधायक के निजी सचिव आरपी सिंह, संस्थान के संचालक शिवराज, राहुल, डा. केके राव, सुनील बसोया आदि मौजूद रहे। श्रीमती सिंगला ने कहा कि किसी भी खाद्य, पेय पदार्थ में किसी भी तरह की मिलावट करना बहुत बड़ा अपराध है। संस्थान के संचालक इस बात का विशेष ख्याल रखें। क्योंकि उनका संस्थान सीधे तौर पर युवाओं से जुड़ा हुआ है और युवा ही सबसे अधिक सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते हैं। गुणवत्ता का सदा ख्याल रखा जाना चाहिए। हमें अपने मुनाफे के लिए कभी किसी दूसरे के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सुनीता सिंगला ने कहा कि जब तक हम अपने युवाओं को मानसिक, शारीरिक रूप से मजबूत नहीं बनाएंगे, वे आगे नहीं बढ़ पाएंगे। जरूरी है कि हम अपने मन-मस्तिष्क में उस सोच को विकसित करें, जो कि हमें अपने देश, समाज को आगे बढ़ाने के प्रति जज्बा पैदा करे। ना कि हम निजी स्वार्थ के लिए कोई काम करें। उन्होंने कहा कि देश और समाज को आगे बढ़ाने की सोच रखने वाला व्यक्ति ही कुछ कर सकता है। जब तक हम निजी लाभ से बाहर नहीं निकलते, जब तक हम समाज को कुछ नहीं दे सकते। Post navigation लंपि बीमारी की रोकथाम के लिए जिला गुरुग्राम में धारा 144 लागू …… किसानों के लिए जमीन सोना है, इसे कौड़ियों के भाव न खरीदे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा