सोहना बाबू सिंगला सोहना गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में विज्ञापन साइन बोर्ड गिर जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया है। उक्त साइन बोर्ड के गिरने से बिजली विभाग का लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। साइन बोर्ड गिरने से कस्बे की लाइट व्यवस्था ठप हो गई है। उक्त साइन बोर्ड यूनिवर्सिटी ने स्थापित किया था। खबर लिखे जाने तक जिसको यूनिवर्सिटी द्वारा ठीक नहीं कराया गया है और ना ही लाइट व्यवस्था ही दुरुस्त हो सकी है। सोहना गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उस समय हड़कंप व अफरातफरी का माहौल बन गया जब यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित विज्ञापन साइन बोर्ड अचानक गिर पड़ा था। उक्त साइन बोर्ड लोहे के फ्रेम में बनाया गया था। जिसको यूनिवर्सिटी ने विज्ञापन प्रचार के लिए लगाया था किंतु बेस कमजोर होने के कारण उक्त साइन बोर्ड अचानक गिर पड़ा था। यूनिवर्सिटी में साइन बोर्ड के गिरने से हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन व विद्यार्थी इधर-उधर भागने लगे थे। साइन बोर्ड के गिरने से बिजली के खंभे व केबल भी टूट गई है। जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप होकर रह गई है। जो अभी तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी है। साइन बोर्ड के गिरने से बिजली विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचने की संभावना है। बिजली कर्मचारी लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। Post navigation राष्ट्र को सर्वप्रथम मानकर आगे बढ़े युवा पीढ़ी: बोधराज सीकरी हार का दर्द एक बार फिर से राव इंद्रजीत सिंह के अधरों पर आया