” कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह है तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है”

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश “आजादी का अमृत महोत्सव “मना रहा है हमारी आन बान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रीय ध्वज” तिरंगा ” देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है

प्रधानमंत्री के उपरोक्त उद्घोषणा से प्रेरित होकर कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम जोकि की भारतीय जनता पार्टी का एक महत्वपूर्ण अंग है इस महत्वपूर्ण तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। यह तिरंगा यात्रा श्री एम आर लारोइया जिला संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है इस तिरंगा यात्रा के अंदर श्री पी सी जैन, सह संयोजक ,श्री हरीश भृगु जिला सह संयोजक, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया । तिरंगा यात्रा आज सुबह 9:30 बजे भगवान शनि देव मंदिर ,लक्ष्मण विहार सेक्टर 4 , गुरुग्राम से आरंभ होकर शीतला माता अस्पताल, न्यू रेलवे रोड गुड़गांव पर जाकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान करीब 700 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे थे जो आजादी के तरानो पर थिरक रहे थे । नन्हे मुन्ने बच्चों ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर लोगों के जज्बातों को झकझोर दिया और कार्यकर्ताओं के मन में एक नए जोश का संचार कर दिया और आजादी के तराने पर उनके पैर भी थिरकने लगे। तिरंगा यात्रा में हमारी महिला कार्यकर्ताओं का जोश भी देखने लायक बनता था। “भारत माता की जय” वंदे मातरम के नारो पर उनके हवा में लहराते हुए हाथ मानो देश को यह संदेश दे रही हो कि हम भी भारत की उन्नति और देश की सीमाओं की रक्षा में बलिदान देने में भी पिछले नहीं है। तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य मुख्य माननीय प्रधानमंत्री जी के “एक भारत श्रेष्ठ भारत “का जो संकल्प है उससे जनता को जोड़ने के लिए किया गया है। आज भारत विश्व पटल पर एक विशेष स्थान रखता है ।भारत का मजबूत प्रजातंत्र संसार के विभिन्न देशों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

तिरंगा यात्रा के अंतर्गत श्री हरीश भृगू,श्री पी सी जैन, श्री टी सी अग्रवाल, श्री हेतराम ठाकरान विधानसभा सह प्रभारी ,श्री पवन ठाकरान, श्री सुशील जोशी विधानसभा प्रभारी, श्रीमती योगिता कटारिया, श्रीमती कुंजल डी राठौर, श्रीमती अंजू जमदग्नि, श्रीमती अमृता, श्री ललित गुप्ता, श्री राजेश अग्रवाल, श्रीमती पिंकी तोमर महिला मोर्चा भोंडसी मंडल अध्यक्ष मिसेज मल्होत्रा, श्रीमती सोनिका जांगड़ा, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती कल्याणी ,श्री राजकुमार राव , योगेश चौहान संयोजक भोडंसी मंडल, श्री संदीप लिखेसर संयोजक खेड़की दौला मंडल, श्री जगमोहन ,संयोजक दयानंद मंडल श्री गोपाल गोसाई ,संयोजक अर्जुन मंडल, श्री बाली पंडित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री राम किशन जी भोंडसी मंडल अध्यक्ष, कैप्टन हरदत ,श्री सुनील, श्री कमला नंबरदार, मेंबर किशनपाल, अनिल राठौड़, कवर सिंह, अजित महलावत, कुलदीप तोमर,राम अवतार ,श्री सुंदर, श्रीमती उषा प्रियदर्शनी प्रदेश सचिव ओबीसी मोर्चा , किट जी पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं बहुत से अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। आज की इस तिरंगा यात्रा में युवाओं की बाइक रैली व के आइ टी स्कूल के बच्चे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे | हेतराम ठाकरान व संदीप लिखेसर, जगमोहन सिंह, गोपाल गोसाईं मंडल अध्यक्षों ने विशेष योगदान दिया | तो महिलाओं में कुंजल राठौर ने भी विशेष योगदान दिया | वही अतर सिंह संधु प्रदेश उपाध्यक्ष नें भी कर्मचारी प्रकोष्ठ, संपर्क प्रकोष्ठ संयोजक जिला संयोजक महेंद्र शर्मा जी, उत्तराखंड प्रकोष्ठ जिला संयोजक गंगाराम नेगी जी और संयोजक विपिन जयसवाल जी की इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया |

इस यात्रा के जलपान व्यवस्था के लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ को नवीन गोयल व उषा प्रियदर्शी का सराहनीय योगदान मिला जिसके लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ विशेष आभारी हैं | कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा जिला गुरुग्राम ने तिरंगा यात्रा का जो आज कार्यक्रम आयोजित किया उसको जनता ने खूब सराहाया और जगह जगह अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी किया | यह यात्रा अबतक जिले में ऐतिहासिक रही है |

“मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए
तब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए “

error: Content is protected !!