प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती है..सूरजपाल अम्मू। सोहना बाबू सिंगला प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती है। प्रतिभाशाली व्यक्ति अपनी मेहनत व कर्मों की बदौलत समाज में सम्मान प्राप्त करता है। यह कहना है करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू का। जो एशियन योगासन प्रतियोगिता में सिल्वर पदक विजेता डॉक्टर विजाता आर्य के सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर काफी संस्थाओं ने पदक विजेता को सम्मानित किया था। करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसी भी प्रतिभा को आगे बढाने में गुरुओं व परिजनों की भूमिका अहम होती है। जिससे मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है। कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में एशियन योगासन प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल विजेता डॉक्टर विजाता आर्य का जोरदार अभिनंदन किया गया। जिसका आयोजन सोहना सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया था। आयोजित कार्यक्र्म में कस्बे की काफी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्र्म में पहुँचने पर सिल्वर मैडल विजेता डॉक्टर विजाता आर्य का बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया था। तथा उनकी उपलब्धि पर सभी ने मुबारकबाद भी दी थी। वक्ताओं ने कहा कि यह उपलब्धि केवल डॉक्टर विजाता की ही नहीं है बल्कि देश की है। जिससे हिंदुस्तान देश गौरवान्वित हुआ है। तथा जिससे युवा वर्ग को आगे बढ़ने की नसीहत मिली है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति का कर्म ही नहीं बल्कि लोगों का आशीर्वाद व सहयोग भी जरूरी होता है। इस अवसर पर मंच द्वारा सिल्वर पदक विजेता डॉक्टर विजाता आर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में पहलवान सतबीर खटाना, व्यापारी अनुज गुप्ता, बिजली विभाग वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार जाजोरिया, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट, पूर्व पार्षद रवि सिंगला, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान महेश आर्य, समाजसेविका मनिका जैन, ज्योति गंभीर, कपड़ा यूनियन प्रधान प्रदीप सिंगला टोनी, सुरेश मदान डब्बू, प्रदीप गुप्ता, सतीश राघव, अवधेश राघव भोंडसी, रोहताश जैन, पूर्व पार्षद डॉक्टर सतीश तंवर, हवा सिंह मलिक आदि के अलावा काफी लोग मौजूद थे। वहीं बकौल सिल्वर पदक विजेता डॉक्टर विजाता आर्य बताती हैं कि उनका ध्येय गोल्ड मैडल हासिल करना है। जिसके लिए वे प्रयासरत हैं। Post navigation सोहना में नागरिक बिजली विभाग के खिलाफ उतरे सड़कों पर ………..लगाया जाम। सोहना में लगेगा हर घर तिरंगा…. नागरिकों ने करी अपील