गुरुग्राम, 06 अगस्त। जिला में जन अभियान का रूप ले चुके “हर घर तिरंगा” अभियान से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। जिला में दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच तय शेड्यूल के तहत विभिन्न संस्थानों में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में अब आंगनबाड़ी में आने वाले नन्ने मुन्ने भी प्रमुखता से अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया ने बताया कि जिला की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरे जोश व उत्साह के साथ हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में आ रहे सभी बच्चों के बीच पैंटिंग प्रतियोगिता करवाने के साथ साथ व उन्हें देशभक्ति से जुड़ी छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से उन्हें अपने देश के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित करवाया जा रहा है। श्रीमती दहिया ने बताया कि आंगनबाड़ी में उपस्थित नन्ने मुन्ने भले ही उम्र में कम हो लेकिन तिरंगे के प्रति उनका प्रेम व उत्साह किसी वयस्क से कम नही है। Post navigation श्री राम मंदिर, प्रताप नगर, गुरुग्राम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम भी गुरुग्राम विवि में लीगल टॉक शो’ कार्यक्रम का आयोजन…