श्री राम मंदिर, प्रताप नगर, गुरुग्राम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम भी

विभाजन विभीषिका पर भव्य आयौजन गुरुग्राम में 10 अगस्त को ओम प्रकाश धनखड़ जी की अध्यक्षता में : बोध राज सीकरी, प्रधान (पंजाबी बिरादरी महासंगठन)

गुरुग्राम – दिनांक 06/08/2022 शनिवार के दिन वार्षिक सम्मलेन के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया | आज के दिन मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी | जिसमें श्री बोध राज सीकरी जी को मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया और श्री ओम कथूरिया जी की अध्यक्षता रही | दोनों के द्वारा मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ |

इस कार्यक्रम में श्री बोध राज सीकरी, प्रधान (पंजाबी बिरादरी महासंगठन) ने पहले धर्म पर व्यक्तव्य और फिर राम नाम की महिमा पर उदमोदन दिया और उसके उपरांत उन्होंने विभाजन विभीषिका के बारे में भी जानकारी दी, जिसका भव्य आयौजन गुरुग्राम में 10/08/2022 को माननीय ओम प्रकाश धनखड़ जी की अध्यक्षता में होगा और वें ही इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भी रहेंगे | सीकरी जी ने आवाहन किया कि इस त्रासदी को हमारी युवा पीढ़ी न भूले, इस निमित इस प्रकार के स्मृति दिवस हर वर्ष मनाये जायेंगे | 10/08/2022 का कार्यक्रम ब्लिस बैंक्वेट हॉल, नज़दीक कटारिया चौक, गुरुग्राम के सायं 5:30 बजे होगा |

इस प्रयोजन में श्री चंद्रभान नागपाल जी, श्री देवराज जी, श्री सुभाष डुडेजा जी, श्री बालकृष्ण खत्री जी, श्री श्याम ग्रोवर जी, श्री योगेश ग्रोवर जी, श्री सुरेन्द्र जी, श्री सुभाष गाँधी जी, श्री रामलाल ग्रोवर जी, श्री भारत बन्धु जी, श्री सुरेन्द्र खुल्लर जी (प्रधान श्री केन्द्रीय सनातन धर्म सभा) भी मौजूद रहे |

You May Have Missed

error: Content is protected !!