मोदी-भाजपा के पास ऐसा कौनसा वाशिंग पाऊडर है कि जिस नेता को वे भ्रष्ट, आर्थिक अपराधी बताते है, वह रातो-रात कैसे ईमानदार व गंगापुत्र बन जाता है? विद्रोही 5 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल करके भाजपा ने खुद साबित कर दिया है कि मोदी-शाह पहले सत्ता दुरूपयोग से जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके विपक्षी नेताओं को भ्रष्ट बताकर उनके खिलाफ ईडी, आईटी, सीबीआई के केस दर्ज करवाते है और फिर उस पर दबाव बनाकर भाजपा में शामिल करते है। विद्रोही ने कहा कि मोदी-भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई और उसके पुत्र पर मनिलाड्रिंग, विदेशों में कालाधन रखने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया था जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई का सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट जब्त करवाया व उसके पुत्र भव्य बिश्नोई के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी करवाया। अब मोदी-शाह-भाजपा-संध को बताना होगा कि कथित रूप से भ्रष्ट, विदेशों में कालाधन रखने वाले कुलदीप बिश्नोई व उसके पुत्र सहित पूरे परिवार को भाजपा में शामिल करते ही वे कैसे गंगापुत्र हो गए? मोदी-भाजपा के पास ऐसा कौनसा वाशिंग पाऊडर है कि जिस नेता को वे भ्रष्ट, आर्थिक अपराधी बताते है, वह रातो-रात कैसे ईमानदार व गंगापुत्र बन जाता है? ने कहा कि भारत के 75 साल के प्रजातांत्रिक राजनीतिक इतिहास में जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, एनआईए के ऐसे नग्न दुरूपयोग कभी नही देखा गया जैसा आज मोदी जी करके विपक्ष को कलंकित करने का कुप्रयास कर रहे है। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में कांग्रेस के लिए एसेस्ट नही अपितु बोझ थे। कुलदीप बिश्नोई के चलते हिसार, सिरसा, फतेहाबाद जिले से सम्बन्धित कांग्रेस के कई जनाधार वाले नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस छोडने को मजबूत हुए थे। अब कुलदीप बिश्नोई रूपी बोझ हटते ही ऐसे नेता व कार्यकर्ताओं की फिर से कांग्रेस में लौटने की शुरूआत हो गई है। पांच बार के विधायक प्रो0 सम्पत सिंह कीे कांग्रेस में वापसी इसी की शुरूआत है। अन्य नेता व कार्यकर्ता भी जल्दी ही कांग्रेस का दामन थामेंगे। वहीं कुलदीप बिश्नोई को महत्व न देकर कांग्रेस हाईकमान ने भी हरियाणा को साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस हाईकमान अति-महत्वकांक्षी नेताओं की ब्लैकमेलिंग में नही आने वाला। हरियाणा कांग्रेस भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगला चुनाव लडेगी व प्रदेश के सभी नेताओं को एकजुट होकर कांग्रेस मजबूत करना है। कांग्रेस नेतृत्व किसी की अनावश्यक मांग के आगे नही झुकने वाली। विद्रोही ने प्रदेश के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी निजी महत्वकांक्षाओं पर अकुंश लगाकर प्रदेश व कांग्रेस हित में एकजुटता से मोदी-भाजपा-संघ की फासिस्ट व जनविरोधी नीतियों का विरोध करे व एकजुट होकर सभी हरियाणावासियों को कांग्रेस के पक्ष में खडा करके प्रदेश में फिर से कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करे व प्रदेश में ऐसा माहौल बनाये कि आमजन ही गली-गली में यह नारा लगाये अबकी बार भापजा-संघ हरियाणा से तडीपार, प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से बनेगीे फिर कांग्रेस सरकार। Post navigation एचसीएस/ डेंटल सर्जन भर्ती घोटाले की जाँच उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में हो – सुरजेवाला तीन दिन से हांसी में लगातार हत्या, लूटपाट व गोली कांड हांसी के साथ प्रदेश में दहशत का माहौल – बजरंग गर्ग