सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में लंबे समय से उत्पात मचा रहे बंदरों की वजह से नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 गांव जख्खोपुर के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंदर घरों की छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान को उठाकर ले जाते है या उन्हें फाड़कर व तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर देते है। कई बंदर इतने ज्यादा हमलावर है! जो अब तक आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल भी कर चुके है। लेकिन नगर परिषद प्रशाशन इन उत्पाती बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बंटी, मुकेश कुमार (मिक्की) समाज सेवी जयसिंह नाटोलिया महेश प्रजापति, मोती राम, जितेन्द्र, चरनी, मोरध्वज सैनी, आदि ग्रामीणों ने बताया बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोग घरों की छतों पर जाने से भी कतराने लगे है। लोग बंदरों के उत्पात और उनके द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से भी भारी परेशान है। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा बंदरों को पकड़कर उन्हे जंगल में छोड़े जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है! उत्पाती बंदर न सिर्फ लोगों के घरों पर धमाचौकड़ी करके उन्हे परेशान कर रहे है। बल्कि बच्चों को घरो मे अकेला नही छोड़ सकते बच्चों की रखवाली करनी पड़ है। साथ ही बताया परेशानी के अलावा आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर जल्द से जल्द जंगल में छोड़ा जाए। ताकि उन्हे इस तरह की परेशानियों से निजात मिल सके। Post navigation सोहना-गुरुग्राम हाईवे मार्ग पर हटाया गया अतिक्रमण, समान को किया जप्त। सोहना हुआ पानी-पानी नगरपरिषद की खुली पोल, बजट बहा पानी में