सोहना बाबू सिंगला सोहना पीडब्ल्यूडी विभाग ने कस्बे के हाईवे मार्ग पर दोनों साइड में हुए अवैध अतिक्रमण को हटा डाला है। विभाग ने ऐसे अतिक्रमण में खोखो, तीन शेड,तख्त आदि को हटाकर जप्त कर लिया है। उसके अलावा सर्विस मार्ग पर दुकानदारों द्वारा रखे गए ईट, रेता, रोड़ी को भी हटा दिया है। कस्बे में कार्रवाई कई घंटों तक चली थी। जिसका नेतृत्व नायब तहसीलदार लच्छीराम में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट किया था। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था वही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखने के लिए एसडीएम सोहना जितेंद्र गर्ग भी पहुंचे थे। जिन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थे। गुरुवार को सोहना कस्बे के गुरुग्राम हाईवे अवैध पर अतिक्रमण को हटा डाला है। उक्त कार्रवाई पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की गई थी। जिसका नेतृत्व नायब तहसीलदार लच्छीराम द्वारा किया गया था। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत चुंगी नंबर 1 से की गई थी। जो अंबेडकर चौक बाईपास तक की गई थी। सुबह जब विभागीय टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्य मार्गों पर पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया था किंतु विभागीय टीम ने किसी को भी नहीं बख्शा और विभाग की जेसीबी सभी को रोधती हुई चली गई। टीम ने सड़कों पर अवैध रूप से बनाए ढाबे,खोखे आदि को धराशाई कर दिया है। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों द्वारा सर्विस लेन पर रखे गए ईट,रोड़ी,रेता आदि सामान को भी हटा दिया है। इसके अलावा दस्ते ने तखत बैंच टीन शेड आदि सामान को अपने कब्जे में लेकर जप्त कर लिया है। विभागीय टीम में पीडब्ल्यूडी एसडीओ अजीत सिंह,जेई मनोज आदि के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद था। Post navigation सोहना सिंचाई विभाग ने कांटे अवैध कनेक्शन……. जमीदारों में हड़कंप सोहना में उत्पाती बंदरों का आतंक….. नागरिक परेशान !