सोहना बाबू सिंगला 

सोहना सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम कैनाल में जोड़े गए अवैध कनेक्शनों को हटा डाला है। उक्त अवैध कनेक्शन जमीदारों ने खेत व जोहड़ में पानी भरने के लिए जोड़े हुए थे। ऐसे अवैध कनेक्शनों की संख्या करीब 4 दर्जन है। जो विभाग ने हटाए हैं। वही अधिकारियों का कहना है कि उक्त कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। जो भी जमीदार कैनाल से पानी के कनेक्शन अवैध रूप से जोड़कर पानी लेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

सोहना सिंचाई विभाग ने अवैध कनेक्शन धारियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विभाग ने गुरुग्राम कैनाल में जोड़े गए 45 अवैध पानी के कनेक्शनों को काट दिया है। जो जमीदारों ने जोहड़ व खेतों में पानी भरने के लिए अवैध रूप से जोड़े हुए थे। उक्त अवैध कनेक्शन गांव कुलियाका, राहका,खुटपुरी,भोगपुर मंडी आदि में काटे गए हैं। विभागीय टीम जब कनेक्शन काटने के लिए उक्त गांवों में पहुंची तो अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप मच गया। जो कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई पर एतराज जताने लगे किंतु विभाग ने आनन-फानन में कनेक्शनों को काट दिया। वही विभाग ने सरकारी कार्य में बाधा  डालने पर एक ग्रामीण के खिलाफ कार्यवाही करने की शुरुआत कर दी है। विभागीय दस्ते का नेतृत्व एसडीओ हरबीर सिंह ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट किया था। इसके अलावा सिंचाई विभाग एसडीओ राजेश, जेई राजकुमार, जेई सुरेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!