वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल भी आरोपी के कब्जा से बरामद की गई
आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद गांव बिछपुरी, जिला अलवर के तौर पर
नाम, पिता का नाम और पता बताकर झांसे में फंसा वारदात करता था

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 बीती 23 जुलाई को पुलिस थाना डीएलएफ फेस-2, में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि  जुलाई को यह गांव सुखराली से डयूटी के लिये निकला था। जब यह मेन रोड पर आया तो एक सख्स मोटरसाईकिल पर इसके पास आया और इसका नाम लेकर पुकारा और बोला कि अपनी मोटरसाईकिल से आपको आपकी डयूटी पर छोड देता हुं। ये उस व्यक्ति को जानता नही था, तो इसने पूछा तो उससे कहा कि मैं आपको जानता हूँ और उसने इसने पिता का नाम बताते हुये कहा कि मैं तुम्हारे गांव का रहने वाला हूँ। इसके बाद यह उसकी मोटर साईकिल पर बैठ गया। जब ये इफ्को चौक पर पहुंचे तो इसने कहा कि उतरने के लिए कहा तो मोटरसाईकिल वाले व्यक्ति ने पहले पप्सी पीने के लिए कहा तो इन्होंन एमजीे रोड ठेके के पास 02 गिलास में कोल्ड्रिंक पी। उसके कुछ समय के बाद यह बेहोश हो गया और सुबह करीब 5 बजे इसकी आंख खुली तो इसका मोबाईल फोन व इसका पर्स जिसमें ।ज्ड था नही मिला। यह एक टैक्सी चालक की सहायता से अपने घर पहुँचा और इसने अपने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो इसके बैंक खाते से 20 हजार व 17 हजार की 02 यूपीआई  ट्रान्जेक्शन होनी मिली। उस मोटरसाईकिल सवार ने इसको कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर इसका मोबाईल फोन व पर्स चोरी करके इसके बैंक खाते से 37 हजार रुपए ट्रांसफर किए है। इस संबंध में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

इस  मामले में निरिक्षक कुलदीप सिंह, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेस-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को बुधवार को लेजर वैली पार्क सैक्टर-29, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद निवासी बिछपुरी, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था । तो इसकी नजर शिकायतकर्ता/पीड़ित पर पड़ी और इसने देखा कि उसने (पीड़ित) शराब पी रखी है तो इसने लूटने के नियत से उसको मोटरसाईकिल पर बैठा लिया और रास्ते में कोल्डड्रिंक पीने का आग्रह किया तो पीड़ित/शिकायतकर्ता ने पेप्सी खरीद ली और पेप्सी कर बिल का भुगतान शिकायतकर्ता/पीड़ित ने अपने फोन के माध्यम से फोनपे द्वारा कर दी, इसी दौरान आरोपी ने फोनपे के पिन कोड देख लिए। पेप्सी पीने के बाद बाद जब शिकायतकर्ता/पीड़ित बेहोश हो गया थ इसने उसका मोबाईल फोन व पर्स निकाल लिया तथा उसके मोबाईल फोन के माध्यम से फोनपे द्वारा इसके (आरोपी) साले द्वारा बताए गए बैंक खातों में 20 हजार व 17 हजार की 02 ट्रान्जेक्शन कर ली। उसके बाद इसने अपने साले से वो 37 हजार नगद प्राप्त कर लिए और अपने घर पर छुपाकर रख दिए।

हत्या के मामले में 07 साल की जेल काट चुका
आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ यह पहले भी हत्या के मामले में 07 साल की जेल काट चुका है और कोई काम नही करता। यह इसी प्रकार से मौका देखकर लूटपाट व चोरी करता है। आरोपी द्वारा ’उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है। आरोपी को गुरूवार  को  अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता का पर्स, मोबाईल फोन व रुपयों की बरामदगी की जाएगी। 

error: Content is protected !!