वारदात में प्रयोग की गई एक लोहे की रॉड बरामद की गईदो आरोपी बुजुर्ग दंपति के यहां मजदूरी का काम कर चुकेबुजुर्ग दंपति को अकेले देखकर ही लूट की योजना बनाई फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। बीती 2 अगस्त को पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में सूचना मिली कि सेक्टर-57 के एक मकान में 01/02.अगस्त की रात को समय करीब 3 बजे 04 अज्ञात युवक अपने मुँह पर कपड़ा बांधे मकान में पीछे वाले दरवाजे से घुसे । उनमें से 02 युवकों ने बुजुर्ग दंपति को पकड़कर काबू कर लिया तथा रुपए देने के लिए कहा, रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद वो जबरदस्ती बुजुर्ग महिला के हाथों में पहने हुए 02 गोल्ड कड़े व इनके मोबाईल फोन लेकर वहां से भाग गए। इस सम्बंध में थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में धारा 395, 397, 458, 34 के तहत ममला दर्ज किया गया। निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह प्रभारी अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर लूट करने वाले 03 आरोपियों को बुधवार को नजदीक गाँव उल्हावास, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अंजार, नजीमुल उर्फ साजन इसाक शेख उर्फ पवन सिंह व हासिम अंसारी के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी मोहम्मद अंजार व हासिम अंसारी उपरोक्त अभियोग में शिकायकर्ता/पीड़ित के घर पे चल रहे मकान नवीनीकरण में मजदूरी का काम करते, ये जब मजदूरी मांगते थे तो उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़िता या इसका पति इन्हें 02 हजार के नोट के रूप में इनकी मजदूरी देते थे। इन्हें यह आभास था कि इनके पास बहुत रुपए है और ये यह ये भी जानते थे के ये दोनों (शिकायतकर्ता व उसका पति) वृद्ध है तथा दोनों अकेले ही मकान में रहते है तो इसीलिए इन्होने लूट की योजना बनाई। योजनानुसार इन्होंने फोन करके अपने साथी नजीमुल उर्फ साजन इसाक शेख उर्फ पवन सिंह को मुंबई से व एक अन्य को साथी सैफुल व अपने एक और दोस्त सलमान उर्फ अशरफ को बुला लिया। ये सभी आरोपी लोहे की सब्बल (भारी रॉडनुमा) व एक पेंचकश लेकर 02.अगस्त की सुबह 3. 30 बजे के करीब शिकायतकर्ता के घर में पीछे से लिफ्ट के लिए खुले रास्ते से घुसे और घर में घुसकर शिकायतकर्ता को बंधक बनाकर जबरदस्ती उसके हाथों में पहने सोने (गोल्ड) के कड़े निकाल लिए व शिकायतकर्ता के 02 मोबाईल भी अपने साथ लेकर भाग गए। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये अपने साथ चाकू, पिस्तौल इत्यादि हथियार लेकर नही चलते थे, क्योकि इन्हें ज्ञात था कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा हथियारों की सख्ती से चेकिंग कर रही है । तो ये अपने साथ लोहे की रॉड व पेशकश लेकर ही चलते थे , ताकि पुलिस इन्हे पकड़े तो ये खुद को मिस्त्री/मजदूर बताकर पुलिस से बच सके। आरोपियों द्वारा ’अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 लोहे की सब्बल (रॉड) आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई है। आरोपियों को गुरूवार को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया । पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग में बरामदगी की जाएगी। Post navigation गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली कोल्डड्रिंक में नशा डालकर, चोरी व रुपये ट्रांसफर करने वाला गिरफ्तार