रैली में विवि. के 250 विद्यार्थी, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया रैली निकालकर दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश तिरंगा रैली में विश्वविद्यालय के कुलपति भी उपस्थित रहे राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान का प्रतीक है : प्रो. दिनेश कुमार गुरूग्राम, 4 अगस्त। जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने, उन्हें अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से देश भर में 13 अगस्त से 15 अगस्त की अवधि तक “हर घर तिरंगा अभियान” का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवधि में पूरे देश के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस मुहिम के प्रति जागरूकता के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रैली में गुरुग्राम विवि. के 250 विद्यार्थी, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जी भी उपस्थित रहे । गुरुग्राम विवि. के परिसर से निकली तिरंगा रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस विवि. परिसर में आकर समाप्त हुई । रैली में विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा फहरा कर लोगों को अपने झंडे के प्रति व देश के प्रति तन मन से समर्पित होने के लिए जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जागरूकता संबंधी नारे लगाए । तिरंगा रैली के दौरान सभी विद्यार्थी जोश में दिखे । इस अवसर पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान का प्रतीक है, यह हमे राष्ट्रीयता और देशप्रेम का सन्देश देता है उन्होंने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को स्वयं के घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ अन्य व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा । इस अवसर पर डॉ. अशोक खन्ना, डॉ. राकेश योगी, डॉ. नीलम वशिष्ठ,डॉ विजय मेहता, डॉ सीमा समेत विवि के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । Post navigation संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार ने वार्ड-27 में पहुंचकर तिरंगे झंडों का किया वितरण घर में बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लूटपाट करने वाले 03 गिरफ्तार