वारदात में प्रयोग डेबिट कार्ड, मोबाईल फोन, 02 सिम कार्ड बरामद
युवति से दोस्ती के बाद धोखाधड़ी से 1,02,768 रू ऑनलाईन ठगे
स्वयं को पायलट बता 150 लड़कियो को इंस्टाग्राम रिक्वेस्ट भेेजी
30 लड़कियो से लाखों अपने बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कराये

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरूग्राम में एक युवती ने शिकायत दी कि एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर व अपने आप को पायलट बताते हुए इसके साथ दोस्ती की । इसके बाद में धोखाधड़ी से 1,02,768/- रुपये ऑनलाईन ठग लिए। इस सम्बंध में धारा 419/420 – 66 डी आइटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में इंस्टग्राम यूजर/आरोपी ’हेमंत शर्मा, उम्र 25 वर्ष’ को मंगलवार को सैक्टर-43, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार  किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसने अपने आप को पायलट बताते हुए लगभग 150 लड़कियो को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती की थी। यह मुख्यतः एयरलाइन्स में क्रू मैम्बर्स/एयर होस्टेस को टारगेट करता था और उन्हें प्रभावित करने के लिए खुद को पायलेट बताता था। इसके द्वारा दोस्ती की गई करीब करीब 30 लड़कियो से विभिन्न प्रकार से लाखों रुपए अपने बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर ऐंठ लिए। ठगी के लिए यह इंस्टग्राम सेव एप्प  का इस्तेमाल करके पिक्चर डाउनलोड करता था और फिर अपनी फर्जी आईडी पर डाउनलोड करके लड़कियो से पैसे ऐंठता था।

आरोपी द्वारा उपरोक्त जालसाजी में प्रयोग किया गया ’डेबिट कार्ड, मोबाईल फोन व 02 सिम कार्ड इत्यादि बरामद’ किए गए है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

error: Content is protected !!