-एडीसी ने सभी विभाग प्रमुख संग बैठक कर तय की जिम्मेदारी
-2 से 15 अगस्त तक जिला में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन :- श्री विश्राम कुमार मीणा, एडीसी

गुरुग्राम, 01 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला में 2 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री मीणा आज हर घर तिरंगा अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर विकास सदन स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में श्री मीणा ने विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए संबधित अधिकारियों को बताया कि तिरंगा अभियान के तहत जिला में 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार 2 अगस्त को उच्चतर शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सेमिनार, कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ इत्यादि करवाए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के डिजाईनर पिंगलैयी वैंकेया के जन्म दिवस पर कार्यक्रम भी होगा। इसी प्रकार 2 व 3 अगस्त को जिला, उपमंडल, खंड,ग्रामीण स्तर पर तिरंगा बिक्री केंद्रों का उद्घाटन होगा। हर गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। तिरंगा उचित मूल्य की दुकान, डाकघर,पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्र, आंगनवाड़ी सैंटर, सरकारी स्कूल और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका व परिषद के कार्यालयों में विक्रय के लिए रखा जाएगा।

डीसी श्री मीणा ने बताया कि 2 से 15 अगस्त तक वन विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में पौधारोपण कार्यक्रम तिरंगे के साथ चलाया जाएगा। इसी तरह 3 से 8 अगस्त जिला स्तर, उपमंडल व प्रत्येक खंड पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 3 अगस्त को गांव और खंड स्तर पर 4 अगस्त को उपमंडल स्तर पर 5 अगस्त को जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा को आयोजित किया जाएगा। 3 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी व्यवसायिक संस्थानों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, जैसे तिरंगा यात्राएं, कामगारों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं पर आधारित कार्यशाला, सेमिनार,तिरंगे की मूल भावना पर आधारित कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 6 से 7 अगस्त जिला व उपमंडल स्तर पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। आगामी 8 से 9 अगस्त तक प्रत्येक जिला में ऐतिहासिक स्थानों पर हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित होंगे। इसी तरह 8 से 15 अगस्त तक शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन करवाएंगे, जिसमें संविधान और तिरंगे के बारे में जानकारी दी जाएगी। आगामी 10 अगस्त को प्रत्येक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन होगा, जिसमें अभिभावकों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को पूर्व की भांति प्रत्येक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, स्कूल प्रबंधन समिति या उसे क्षेत्र की सबसे शिक्षित लड़की से तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 से 15 अगस्त स्कूल स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन होगा। प्रत्येक स्कूल यह भी सुनिश्चित करेगा कि कम से कम 50 से 100 विद्यार्थी स्कूल के नजदीक क्षेत्र में प्रभात फेरी करेंगे। प्रभात फेरी में शिक्षक जरूर साथ रहेंगे,विद्यार्थी एवं शिक्षकों के हाथों में तिरंगा होगा और वह देश भक्ति के गीत गाते चलेंगे। सभी गैर सरकारी विद्यालय हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्टिकर, विनायल इत्यादि स्कूल की बसों पर प्रदर्शित करेंगे। प्रत्येक स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि उनके विद्यार्थी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे शिक्षकों की देखरेख में भारत सरकार की वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे। सभी शिक्षक विद्यार्थी और गैर शैक्षिक कर्मचारी अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे। प्रत्येक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, रंगोली पेंटिंग इत्यादि का आयोजन भी होगा। आगामी 8 अगस्त से 9 अगस्त सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों,विश्वविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा तिरंगा पद यात्रा तथा साइकिल यात्राएं निकाली जाएंगी। आगामी 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा, इन दिनों जिला के प्रत्येक अमृत सरोवर पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

अभियान में शामिल लोगों को अलग अलग श्रेणियों के तहत किया जाएगा सम्मानित
एडीसी श्री मीणा ने कहा कि अभियान में लोगों की सहभागिता बढ़ाने व अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय सहित एक निजी विद्यालय को पुरुस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर एक कॉलेज व “एक भारत – श्रेष्ट भारत” विषय पर आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता में कॉलेज स्तर के विजेता व फ्लैग कोड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाले श्रेष्ट कॉलेज ग्रुप को भी सम्मानित किया जाएगा।

एडीसी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के तहत दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले गांव के चौकीदार व अभियान में अपनी श्रेष्ठ सहभागिता देने वाले गांव सहित तिरंगा अभियान में श्रेष्ठ साज सज्जा करने वाले सरकारी कार्यालय को भी मुख्यातिथि के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!