-वितरण केंद्रों में स्वयं सहायता समूह द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे झंडे
-जिला में आगामी शनिवार तक 50 प्रमुख स्थानों पर खोले जायँगे झंडा वितरण केंद्र,

गुरुग्राम, 01 अगस्त। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला में 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए लघु सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। श्री यादव द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित झंडों को आमजन हेतु बिक्री के लिए रखा जाएगा।

डीसी श्री यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले इस अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है।

उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल लोगों को झंडा उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज लघु सचिवालय परिसर में पहले झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में विकास सदन, नगर निगम गुरुग्राम के कार्यालय, पुलिस आयुक्त कार्यालय सहित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भी ऐसे झंडा वितरण केंद्रों की शुरुवात की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में जिला प्रशासन ने इस अभियान में स्वयं सहायता समूह के ऐसे 15 झंडा वितरण केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है जिसे आगामी शनिवार तक 50 की संख्या तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

-वितरण केंद्रों से आमजन ₹25 रुपये में खरीद सकेंगे तिरंगा
डीसी श्री यादव ने बताया कि जिला के प्रमुख आवागमन स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल ₹25 रुपये की राशि का भुगतान कर झंडा खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन इन वितरण केंद्रों से झंडा खरीदने पर ना केवल तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे साथ ही वे अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह की मेहनतकश महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने में सहयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर डीसी श्री यादव व जिला में तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एडीसी श्री विश्राम कुमार मीणा ने स्वयं भुगतान कर अपने कार्यालय के लिए झंडे भी खरीदे।

श्री मीणा ने बताया कि जिला के गाँव के प्रत्येक घरों तक झंडा कैसे पहुँचाया जाए प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ झंडों का इंतज़ाम प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है। वहीं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिला के समाजसेवी व सीएसआर ट्रस्ट के माध्यम औधोगिक इकाईयों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

इस अवसर पर गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह, एनआरएलएम की जिला प्रबंधक दीप्ति ढींढसा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!