गुरुग्राम 1 अगस्त -गुरुग्राम विवि के डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन एंड फॉरेन लैंग्वेज की तरफ से एक दिवसीय जापानी भाषा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जी के मार्गदर्शन में किया गया । ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को जापान की संस्कृति,व्यवहार,शिष्टाचार एवं जापानी भाषा के बारे में अवगत कराया गया । इस अवसर पर जापान,टोक्यो से आए टीएसबी कंपनी के एमडी कानामे मात्सुई ने छात्रों को संबोधित करते हुए ‘जापानी भाषा सीखने के लाभ’, ‘भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध’ और जापानी भाषा का ज्ञान रोज़गार के लिहाज़ से कैसे फायदेमंद है जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम विवि द्वारा इस सत्र से शुरू होने वाले एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन जापानीज लैंग्वेज करने के बाद छात्र जापान की मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर मीडिया अध्ययन विभाग के डीन डॉ. राकेश कुमार योगी ,डॉ. अमरजीत कौर ,डॉ. अशोक खन्ना ,प्रो. अशिमा मेहता समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। Post navigation सोहना नगरपरिषद का शपथ समारोह हुआ सम्पन्न…… 21 पार्षदों ने ली शपथ स्मार्ट मीटर प्रीपेड करवाएं, छूट का लाभ पाएं और खुद करें मॉनिटरिंग- *एमडी पीसी मीणा *