सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो गया है। परिषद के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण समारोह में मौजूद रहे। जिन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। जिनको सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा शपथ दिलाई गई। उक्त शपथ समारोह अग्रसैन भवन में आयोजित किया गया था। वहीं शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद काफी खुश नजर आए। जिन्होंने एक दूसरे पार्षद को मुबारकबाद भी दी थी। कार्यक्र्म में पार्षदों के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी पहुँचे थे। सोहना कस्बे के पलवल मार्ग पर स्थित अग्रसैन भवन को सोमवार को भव्य तरीके से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर परिषद के कर्मचारी आगंतुकों के अभिवादन के लिए तैनात थे। मौका था, नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह। जिसके लिए परिषद प्रशासन द्वारा काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। जिसकी कमान परिषद कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह ने संभाली हुई थी। जो कार्यक्र्म पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे। शपथ के लिए दोपहर एक बजे का समय निर्धारित किया हुआ था। परंतु कार्यक्र्म डेढ़ बजे शुरू किया गया था। सभी पार्षदगण अपने समर्थकों के साथ लेकर पहुँचे थे। कार्यक्र्म के शुरू होने से पूर्व एसडीएम ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुबारकबाद देकर आपसी मतभेद भूलकर वार्ड का विकास कराने की नसीहत दी थी। तत्पश्चात सभी पार्षदों को एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में सभी पार्षदगण मौजूद थे। जो शपथ लेने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए। तथा विशेष परिधानों को पहन कर पहुँचे थे। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोगों में समाजसेवी सुभाष बंसल, भाजपा नेता कृष्ण मुखी, डॉक्टर सतीश तंवर, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, भाजपा मंडल प्रधान गौरव चुघ, सौरभ गोयल एडवोकेट आदि भी मौजूद थे। जब नए पार्षद हकलाने लगे,,,, सरकार ने हालांकि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की शिक्षा निर्धारित की हुई है परंतु शपथ समारोह में कई पार्षद प्रशासन द्वारा दिये गए शपथ मैटर को भी सही तरीके से नहीं बोल सके थे। तथा जिनकी आवाज काफी धीमी रही जो बोलते हुए भी हकलाने लगे थे। ऐसा होने से ऐसे शिक्षित पार्षदों की काफी किरकिरी हुई थी। सभी पार्षद मौजूद शपथ समारोह में नगरपरिषद के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण मौजूद रहे। जो शपथ के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे। समारोह में सोहना विधायक के बीमार होने के कारण उनकी धर्मपत्नी वंदना सिंह ने शिरकत की थी। 17 चहरे नए सोहना नगरपरिषद में इस बार 17 पार्षदगण नए पहुंचे हैं। जबकि 4 पार्षद क्रमशः हरीश नंदा, राजकुमार गोयल, वेदकला शर्मा व ताहिरा पुराने सदस्य हैं। जिसके चलते सदन नए पार्षदों से चलेगा। इसके अलावा सदन में इस बार 9 महिलाएं भी पहुंचीं हैं। जबकि पुरुष 12 हैं। Post navigation प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने के बाद पैंशन भोगियों को नहीं मिल सका है न्याय जीयू में जापानी भाषा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन