गुरुग्राम, 1 अगस्त । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गुरुग्राम में लगाए गए स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को लाभ होगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज यहां बताया कि बिजली के उपभोक्ता अपने पोस्ट पेड मीटर को प्रीपेड करवा कर पांच प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ता द्वारा अपने मीटर अकाउंट को टॉप अप करना आसान है, रिचार्ज आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर होने से उपभोक्ता को अनेकों लाभ मिलते हैं। इससे बिजली की बिलिंग में कोई त्रुटि नहीं होती, सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए स्मार्ट मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा है। उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर की खुद मॉनिटरिंग कर सकते हैं। मोबाइल एप पर दैनिक बिजली खर्च की जांच कर सकते हैं और उसे नियंत्रित कर सकते हैं। अपने मीटर की रीडिंग और बिलिंग आदि को जब चाहें चेक कर सकते हैं, प्रतिदिन की खपत, अपने क्रेडिट बैलेंस आदि पर नजर रख सकते हैं। उपभोक्ता अपनी ऊर्जा जरूरतों को कुशलतापूर्वक मैनेज करके कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं। प्रबध निदेशक ने कहा कि एप से उपभोक्ता अपने खाते की बकाया राशि की जांच कर सकता है। उसके खाते में बकाया राशि कम होने पर ऑटोमैटिक स्वचालित सूचना मिलेगी। कम राशि होने के कारण सार्वजनिक छुट्टियों और गैर-कार्य घंटों पर आपूर्ति स्वत: डिस्कनेक्ट नहीं होती है। गुरुग्राम में एक लाख 95 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ये उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड करवा कर 5 प्रतिशत की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गुरुग्राम सैक्टर 14, 15-I, 17, 21, 22, 23, 23A, 24, 25, 26, 27, 28, 30, 31, 32, 39, 40, 42, 43, उद्योग विहार फेज 1 से 3, पालम विहार , डीएलएफ फेज 1 से 5, सुशांत लोक 1, नाथूपुर, सिकंदरपुर, सुखराली, झाड़सा, चक्करपुर, सरस्वती विहार आदि के बिजली उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड कर सकते हैं। उपभोक्ता स्वयं भी बिजली निगम की एप के माध्यम से अपने स्मार्ट मीटर को पोस्ट पेड से प्रीपेड कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं और डीएचबीवीएन स्मार्ट मीटर एप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Post navigation जीयू में जापानी भाषा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाईन शराब डिलीवरी के तीन ठग को दबोचा