गुडग़ांव, 1 अगस्त (अशोक) : हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित किए गए 3 दिवसीय तीज महोत्सव का बड़ी धूमधाम के साथ समापन हो गया। समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में राजनेता, समाजसेवी, कलाकार व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि इस आयोजन में हरियाणा कला परिषद, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का भी सहयोग रहा। इस तीज मेले में तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, हरियाणा व राजस्थान की संस्कृति की झलक प्रदेशवासियों को देखने को मिली। उन्होंने बताया कि कला परिषद के निदेशक
संजय भसीन के सहयोग से कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।

उधर संजय भसीन ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दर्शकों को देते हुए कहा कि उनके अपार स्नेह और सहयोग के कारण ही कला परिषद इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आयोजन कर पा रही है। समापन समारोह में कलाकारों ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति को दर्शाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों की करतल ध्वनि से हौंसला अफजाई भी की।

error: Content is protected !!