मुख्य द्वार पर ही भरा है बारिश का पानी
प्रशासन है बेखबर, क्षेत्रवासी हैं परेशान

गुडग़ांव, 1 अगस्त (अशोक) : मानसून की बारिश अभी जमकर नहीं हुई, लेकिन साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश होने के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है। हालांकि नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन दावे करता रहा है कि गुडग़ांव के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन प्रशासन के दावे खोखले ही साबित हो
रहे हैं। खांडसा रोड स्थित सब्जी मंडी में आज भी बारिश का पानी भरा हुआ है। सब्जी मंडी के मुख्य द्वार से सब्जी मंडी में पहुंचना बड़ा मुश्किल हो गया है। पैदल भी लोग सब्जी मंडी नहीं आ जा सकते। जलभराव के साथ-साथ सब्जी मंडी क्षेत्र में कीचड़ व गंदगी का भी बोलबाला है। आस-पास के क्षेत्रों शिवजी पार्क, गांधी नगर, राज नगर की ओर से भी लोगों का सब्जी
मंडी में पहुंचना बड़ा मुश्किल हो रहा है।

यह सब्जी मंडी गुडग़ांव की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। इसी सब्जी मंडी में दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी व जिले के अन्य क्षेत्रों से सब्जियां व फल आते हैं और उसके बाद ही गुडग़ांव शहर व जिले के अन्य क्षेत्रों में सब्जी विक्रेता व सब्जी फल ले जाते हैं। क्षेत्रवासियों राजू राज, जगदेव, राजेश पटेल, रणधीर, शंभू प्रसाद, राजेश तिवारी, सुनील पटेल, विजय तिवारी आदि का कहना है कि क्षेत्रवासी कई बार मार्किट कमेटी व नगर निगम प्रशासन से शिकायतें कर चुके हैं कि सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने प्रशासन से पुन: आग्रह किया है कि सब्जी मंडी की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।

error: Content is protected !!