मैं बताऊंगा कहां-कहां हुआ जलभराव,मेयर किसी अधिकारी को सस्पेंड करवाएंगी क्या,पिछली बैठक में मेयर ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी जल भराव हुआ तो सस्पेंड होंगे अधिकारी, अब जलभराव हो रहा है कुछ करेंगी क्या मेयर साहिबा गुड़गांव 30 जुलाई – मानसून की बारिश आने से शहर में जलभराव रोकने को लेकर पिछले महीने ही गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद ने सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की थी, जिस बैठक में मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि जिस अधिकारी के कार्यक्षेत्र में जलभराव होगा, उस अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उसे सस्पेंड तक कर दिया जाएगा, अब गुरुग्राम में हुई हल्की बारिश के बाद भी कई क्षेत्रों में जलभराव पर कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने सवाल खड़े किए और मेयर टीम से जवाब मांगा, कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि मात्र चंद घंटों की भी बारिश नहीं हुई है, लेकिन शहर के कई इलाके पानी से लबालब हो चुके है, कारण यह है कि पिछले 1 साल से निगम के अधिकारी जल निकासी की व्यवस्था सिर्फ कागजों में कर रहे हैं और निगम में बैठे भाजपा के नेता सिर्फ कमीशन काटने में जुटे हैं, शायद उसी श्रेणी में मेयर मधु आजाद भी आती है तभी तो आज तक मेयर अपने 4 साल के कार्यकाल बीतने पर भी निगम के एक भी कर्मचारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई, पंकज डावर ने कहा कि शुक्रवार को बारिश हो रही थी, हो सकता है मेयर साहिबा घर से बाहर न निकल पाई हो और उन्हें शहर की स्थिति का पता ना हो, इसलिए मैं शहर के हर उस स्थान की जानकारी देने के लिए तैयार हूं जहां जहां शहर में जलभराव हुआ है, अब अगर मेयर मधु जी सही में कार्रवाई करना चाहती है तो मुझसे जलभराव वाले स्थानों की जानकारी ले सकती है, पंकज डावर ने कहा कि सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे नेताओं को फालतू की बयानबाजी शोभा नहीं देती, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विभिन्न पदों पर बैठे ऐसे नेताओं को, जिनकी सरकार और प्रशासन में नहीं चलती वे अगर कुछ कर नहीं सकते तो कम से कम फालतू की बयानबाजी करके आम जनता को गुमराह तो ना करें, Post navigation हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ज़िला और उपमंडल स्तर पर रखी गई हैं प्रतियोगिताऐं ‘उज्जवल भारत – उज्जवल भविष्य -2047‘ बिजली महोत्सव का हुआ समापन