मृतक की शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था. पकड़े आरोपियों में से एक की बहन की शादी मृतक से हुई, बहन को तंग करने की वजह से जीजा को उतारा मौत के घाट. पुलिस की क्राइम टीम ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तारएक ही दिन में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफतार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में किया पेश फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम ने एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ । एक भाई ने अपने ही जीजा का कत्ल करके अपनी बहन को विधवा बना दिया है । पुलिस ने कत्ल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सिटी गुरुग्राम में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। दरअसल वाक्या गुरुग्राम के सिविल लाइंस थाना एरिया का है। सेक्टर 15 पार्ट दो में एक युवक का शव मिला, पुलिस ने जांच की तो पता चला की मृतक का नाम भूरा था और वह मध्यप्रदेश का रहने वाला था । जहां भूरा का शव मिला था वो वहां पिछले 6 सालों से केयर टेकर का काम करता था। भूरा की शादी को मात्र 13 ही दिन हुए थे कि पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। यह बात भूरा की पत्नी ने अपने भाई सुरजीत को बताई। उसके भाई सुरजीत को ये बात पसंद नहीं आई और उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 27 जुलाई को भूरा के शरीर में बड़ी बेरहमी से केंची से कई बार किए और बाद ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में सुरजीत और उसके अन्य दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक तीनो आरोपी बेरहम कातिल है । अभी महीना भी नहीं हुआ था कि अपनी बहन की मांग उजाड़ दी। दरअसल 14 जुलाई 2022 को हो अपनी बहन की सुरजीत ने बड़ी धूम धाम से शादी की थी । लेकिन अभी महीना भी पूरी नहीं हुआ था और सुरजीत ने अपनी बहन को विधवा बना दिया। एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि मृतक भूरा की अभी 13 दिन पहले ही शादी हुई थी और भूरा की पत्नी ने इस दौरान अपने घर जाकर अपने भाई को कहा कि मेरा पति मुझे परेशान करता है । बस फिर क्या था उसके भाई सुरजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भूरा का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। इस मामले में जब पुलिस ने मृतक भूरा के भाई के बयान के आधार पर जांच शुरू की तो सुरजीत और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सुरजीत ने खुलासा कर दिया कि मृतक भूरा उसकी बहन को परेशान करता था इसलिए सुरजीत और उसके दोस्तों ने बुरा का कत्ल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश कर दिया है। Post navigation ‘उज्जवल भारत – उज्जवल भविष्य -2047‘ का जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी में मनाया बिजली महोत्सव मामला कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या का