गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्नातक पाठयक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। नए शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 के तहत विद्यार्थी अब स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 10 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकतें हैं.। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तय की गई थी, विद्यार्थी अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर जाकर 10 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.।

विवि. के प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है, दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते है और तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी [email protected] पर मेल कर सकता है, विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।

विवि. के प्रवक्ता ने आगे बताया कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बीपीटी,60 सीट, एमबीए (इंटीग्रेटेड- 5 साल ) 40 सीट, एमकॉम (इंटिग्रेटेड- 5 साल) 60 सीट, एमएएमसी (इंटिग्रेटेड- 5 साल)40 सीट, बीएससी (एनिमेशन )40 सीट, सर्टिफिकेट इन वीडियोग्राफी & फोटोग्राफी – 20 सीट के लिए आवेदन मांगे गए है । बता दे कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)60 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लीट), 6 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)60 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी)60 सीट, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ( (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) 60 सीट, बी फार्मा,60 सीट,बी फार्मा (लीट)6 सीट, के लिए प्रवेश हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी पंचकूला द्वारा दिया जायेगा।

आगे विवि. के प्रवक्ता ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारम्भ होगी ।

error: Content is protected !!