शुक्रवार-शनिवार की रात कुण्डली-मानेसर-पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की चलती बस आग की चपेट में आ गई जिसमें लगभग 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई तथा कई घायल हो गए गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने शुक्रवार-शनिवार को नूंह में हुए बस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया। कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को सुबह जैसे ही बस में आग लगने और उसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत ही अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए और घायलों की जानकारी लेने तत्परता से नल्हड़ स्थित शहीद हसन खान मेडिकल काॅलेज पहुंचे। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताया। श्री बब्बर ने पीड़ित एवं उनके परिवार जनों से मिलकर दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनका ढाढस बंधाते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में हिम्मत से काम लें। इस जटिल घड़ी में वह स्वयं एवं उनकी पार्टी सदैव उनके साथ खड़े हैं। श्री बब्बर ने मेवात के कांगे्रस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश करें। उन्होंने अस्पताल के डाॅक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ से भी अनुरोध किया कि वे बस में आग लगने से घायल लोगों को तत्तपरता से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं एवं उनकी विशेष देखभाल का ध्यान रखें। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी हादसे के पीड़ित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी के दौरान वाहनों में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं में अनेक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इन हादसों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को मुख्य सड़कों विशेषकर के.एम.पी एवं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रैस वे पर अग्निशमन की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे में लोगों की कीमती जिंदगी को समय रहते बचाया जा सके। गौरतलब है कि शुक्रवार-शनिवार की रात कुण्डली-मानेसर-पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं की चलती बस आग की चपेट में आ गई जिसमें लगभग 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई तथा कई घायल हो गए। घायल एवं मृतक सभी श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले थे और आपस में रिस्तेदार थे। घायल श्रद्धालुओं को नलहड़ के शहीद हसन खान मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। Post navigation मोदी ने देश का डंका विश्व में बजाया, कांग्रेस के राज में मौन सिंह थे प्रधानमंत्री : राव इंद्रजीत 85 प्लस सीनियर सिटीजन व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न