गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं रैडक्रास सचिव विकास कुमार के दिशानिर्देशन में गुरुवार को सोहना रोड स्थित रेडिसन होटल में रक्त दान शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जनरल मैनेजर गौरव मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। शिविर का शुभारंभ एचआर मैनेजर शिवार्क शांडिल्य द्वारा किया गया। इस दौरान रेडक्रॉस की ओर से जतिन शर्मा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, जोगिंदर, जय भगवान आदि का सहयोग मिला। रेडिसन के एच आर मेनेजर शिवार्क शांडिल्य ने कहा कि रक्तदान के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव प्रयासरत रहती है। गुरुग्राम जिला में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम जरूरतमंदों के लिए रक्त दान करें। सचिव विकास कुमार ने संदेश दिया कि रक्त के दान से शरीर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर किसी भी तरह की कोई भ्रांति हमारे अंदर हो तो आपको रेडक्रॉस से संपर्क करना चाहिए, ताकि सही जानकारी सब तक पहुंचे और आप आगे भी बताएं। Post navigation कम्पनी परिसर से चोरी करने वाले 02 गिरफ्तार पहाड़ पर माइनिंग माफिया और सड़क पर गोधन तस्करों का आतंक