चोरी किए गए 03 लैपटॉप, आईपैड, नकदी व मोटरसाईकिल बरामद। चोरी के 04 मामले भी सुलझे।

गुरुग्राम, 28.07.2022 – अभियोग का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 12/13.07.2022 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने थाना सिविल लाइन एरिया में स्थित एक कंपनी से लैपटॉप व नकदी आदि चोरी कर लिए थे। इस सम्बन्ध में धारा 380 भा.द.स. के अभियोग अंकित किया गया।

अभियोग में की गई कार्यवाहीः निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को दिनांक 24.07.2022 को हीरो होण्डा चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान रंजीत, उम्र 22 वर्ष तथा मोहित, उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई। आरोपियों को दिनांक 25.07.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया था।

वारदात करने का तरीकाः पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों कार डेन्टिंग का काम करते है और कम्पनी में डेटिंग का काम करने के लिए नौकरी पा लेते है, उसके बाद कम्पनी में काम करते हुए कम्पनी की रैकी करके मौका मिलते ही चोरी करने की वारदात करते है। इसी प्रकार इन्होंने कुल 04 वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया है।

बरामदगी: आरोपियों द्वारा चोरी करने में प्रयोग की गई मोटरसाकिल, चोरी किए गए 03 लैपटॉप, 01 आईपैड तथा नगदी इनके कब्जा से बरामद किए गए हैं।

इन्हें आज पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!