गुरुग्राम, 26.07.2022 – कल दिनांक 25.07.2022 को श्री मनोहर लाल, माननीय मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार द्वारा स्मार्ट ई-बीट प्रणाली का शुभारम्भ किया था। इस स्मार्ट ई-बीट प्रणाली के लिए पुलिस राईडर्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा उनके मोबाईल फोन में ई-बीट प्रणाली की मोबाईल ऐप “SUBHAHU” इन्सटॉल कराई गई है। इस प्रणाली से अपराधियों पर नकेल कसने में व आमजन को विभिन्न पुलिस सेवाएं सुचारू रूप से देने में मदद मिलेगी। आज दिनांक 26.07.2022 को Auditorium SBI Academy Sector-18, Gurugram में गुरुग्राम पुलिस जोन पश्चिम व दक्षिण में पुलिस राईडर्स पर तैनात किए गए 300 से भी अधिक पुलिसकर्मियों को ई-बीट प्रणाली की मोबाईल ऐप “SUBHAHU” के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग दी गई। इस ऐप के द्वारा किस प्रकार से राईडर्स द्वारा लोकेशन मोनिटर की जाएगी तथा अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करानी है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए ट्रेंड किया गया। इस आयोजन के दौरान श्री राजीव, सहायक पुलिस आयुक्त उद्योग, गुरुग्राम तथा श्री रघु, आई.टी. एक्सपर्ट सहित निरीक्षक सुधीर, प्रबन्धक थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation सुप्रीम कोर्ट ने बचाई अरावली पर्वतमाला – आम आदमी पार्टी महिला कॉलेज सैक्टर-14, गुरुग्राम के स्टूडेंट्स व स्टॉफ को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक