मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- विजयी नायकों के शौर्य की गौरवगाथा भारतीयों को आजीवन प्रेरित करती रहेंगी

चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि अपना सर्वस्व बलिदान कर मां भारती का शीश गर्व से ऊंचा करने वाले भारतीय सेना के जवानों को कारगिल विजय दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि नमन। इन विजयी नायकों का शौर्य, त्याग और बलिदान की गौरवगाथा भारतीयों को आजीवन राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

गौरतबल है कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध हुआ था और 26 जुलाई को युद्ध खत्म हुआ था। इस युद्ध में भारत ने विजय हासिल की थी। उसी दिन से हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान में शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मां भारती की आन-बान और शान के लिए हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है। आज का दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का भी दिन है।

error: Content is protected !!