गुरुग्राम, 26.07.2022 – दिनांक 20.07.2022 को थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में एक सूचना मिली कि सरहौल में एक युवक फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहूंची तथा युवक को सरकारी अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया तथा घटनास्थल को निरीक्षक कराया गया।

दिनांक 21.07.2022 को मृतक के चचेरे भाई ने मृतक की पहचान अवधेश उम्र 27 वर्ष के रुप में की तथा उसकी शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। मृतक के गले में नील का निशान था तथा छाती पर व हाथ पर चोट के निशान भी थे। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

इस अभियोग में निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी महेन्द्र उर्फ छोटू, उम्र 30 वर्ष को दिनांक 23/24 की रात को से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक व आरोपी की आपस में अच्छी जान पहचान थी। आरोपी ने मृतक को रुपए उधार दिए हुए थे। दिनांक 20.07.2022 की दोपहर को इन दोनों (मृतक व आरोपी) ने साथ बैठकर शराब पी उसके बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर इनका आपस में झगङा हो गया तो इसने अवधेश का गला दबा दिया और तकिए के कवर का फन्दा बनाकर उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए अपने गाँव भाग गया, किन्तु पुलिस ने इसको वहां से काबू करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस हिरासत रिमांड पर है जिसे कल माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!